Movie prime

BPL Ration Card: हरियाणा में BPL कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगा पैसा, जानें योजना

 
Haryana BPL Ration Card
Haryana BPL Ration Card: हरियाणा में अब BPL परिवारों की मौज हो गयी है। क्योकि अब  BPL राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है बल्कि फैमिली आईडी के जरिये सीधे सॉफ्टवेयर से ही ये राशन कार्ड (Ration Card) तैयार हो रहे है।

प्रदेश में करीब 10 लाख पुराने राशन कार्ड (Ration Card) काटे गए हैं जिनकी फैमिली आईडी में आय अधिक है। हालांकि विभाग की तरफ से अब दोबारा संशोधन किया जा रहा है और गलत काटे गए राशन कार्डों को दोबारा से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। 

हरियाणा में बीपीएल परिवारों का सर्वे फैमिली आईडी के जरिये किया जा रहा है। जिन परिवारों में सरकारी नौकरी या फिर आय 1 लाख 80 हजार से अधिक है। उन परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिये गए हैं।

अब जो वास्तव में ही बीपीएल राशन कार्ड के हकदार होंगे उन्ही के राशन कार्ड दोबारा बनाए जा रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिन परिवारों के गलत तरीके से राशन कार्ड काटे गए हैं और उन्हे राशन नहीं मिल पाया है तो उन परिवारों को डबल राशन दिया जाएगा वहीं जिस कर्मचारी की वजह से यह राशन कटा है उनको हर्जाना लगाया जाएगा।

बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या देखा जायेगा (Haryana BPL Ration Card)

कच्चा मकान है या पक्का मकान?

बाइक कार कोई वाहन है या नही?

गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?

परिवार की सालाना आय , सरकारी नौकरी आदि जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।

डॉक्युमेंट्स की सूची (List of Document)

परिवार की फोटो

परिवार पहचान पत्र

कास्ट सर्टिफिकेट

रेजिडेंस सर्टफिकेट

बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। 

फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।

पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)

हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें? (Haryana BPL Ration Card)

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।

बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।

जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।

बीपीएल स्टेटस कैसे चैक करें? (How to check BPL status)

सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें

मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।

परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।