Movie prime

Weather Forecast : हरियाणा, पंजाब के इन इलाकों में होगी बारिश

 
Weather Forecast,Delhi NCR Weather Update, Weather Forecast, Weather Update, Today Weather, Weather update of 27 january 2023, weather news in hindi, दिल्ली एनसीआर मौसम अपडेट, मौसम भविष्यवाणी, मौसम अपडेट, आज का मौसम, 27 जनवरी 2023 का मौसम अपडेट, दिल्ली एनसीआर रेन अपडेट, दिल्ली एनसीआर कोल्ड अपडेट

Weather Forecast : उत्तर भारत में मौसम के मिजाज बदलने शुरू हो गए हैं क्योंकि यहाँ पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो चुकी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में बदल  छाये रहे। जिसके चलते ठंड से भी कुछ हद तक राहत मिली। अब मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार यानी 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर गया है, जिससे मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बर्फ पड़ सकती है।  अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे।  कई इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 29 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।  जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. असम, मेघालय, त्रिपुरा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है।  राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर भी मुमकिन है।