Vaishno Devi Bus Service : हरियाणा के इस जिले से वैष्णो देवी के लिए सीधी बस सेवा 9 दिसंबर से शुरू, जानें रूट, किराया और समय

Rohtak To Vaishno Devi Bus Service : रोहतक वासियों को रोडवेज की बड़ी सौगात मिली है। हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग की ओर से रोहतक से वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके बाद रोहतक लोग आसानी से मां वैष्णो देवी धाम पहुंच पाएंगे। अभी खबर में जानिए रोहतक से वैष्णो देवी जाने वाली बस से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी…
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा रोडवेज परिवहन आगामी 9 दिसंबर को वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत करेगा। यह बस रोहतक से दोपहर करीब 3:30 बजे कटरा के लिए निकलेगी और कटरा से रोहतक के लिए 4:30 बजे रवाना होगी। माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह बस सेवा शुरू की जा रही है।
रोहतक-वैष्णो देवी बस सर्विस का किराया
आगामी 9 दिसंबर को रोहतक से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू होने वाली बस सर्विस का एक तरफ का किराया 800 रूपये होगा। रोहतक से कटरा बस सेवा शुरू होने से वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रोहतक से ही सीधी बस सेवा की सुविधा मिल पाएगी।
इसके अलावा आज 6 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी होते हुए रोहतक से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरूआत होने जा रही है। इसके बाद रोहतक के लोग कम समय में चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे। बस सुबह करीब 5:00 बजे रोहतक से निकलेगी और शाम 7:00 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी।