Movie prime

हरियाणा में ग्रामीण सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई, बनेंगी नई सड़कें भी, एस्टीमेट तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स

 
haryana news, jind news, road, sadak, haryana samachar, news, हरियाणा न्यूज़, हरियाणा समाचार, हरियाणा समाचार हिंदी में, समाचार, जींद समाचार, सड़क

Rural Roads Will Be Increased: हरियाणा के जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र और जींद के साथ लगते गांवों की लगभग 33 किलोमीटर लंबी सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा कुछ नई सड़कें भी बनाई जाएंगी। जिन पर करीब 25 करोड़ 67 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इसका अस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है और जल्द ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे जिन सड़कों का गारंटी पीरियड समाप्त हो चुका है, उनकी हालत इस समय खस्ता हो चुकी है।

अब लोक निर्माण विभाग ने जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा के साथ मिल कर क्षेत्र की सडक़ों का सुधारीकरण अस्टीमेट तैयार किया गया है। इसे सबसे पहले जींद-रोहतक रोड को गतौली, शामलो कलां, पड़ाना, निडानी से होते हुए गोहाना रोड तक जो सड़क बनी है उसकी स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। इसकी लंबाई 12 किलोमीटर है और इस पर आठ करोड़ 83 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। 

इसी तरह जींद- गोहाना रोड पर स्थित सिंध्वीखेड़ा गांव से खरकरामजी, आसन- सिवाह होते हुए तोडा तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क की स्पेशल रिपेयर की जाएगी। इस पर 12 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी तरह खरकरामजी अप्रोच रोड की स्पेशल रिपेयर पर भी 87 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।


देशखेड़ा गांव की तरफ जाने वाली सड़क की चौड़ाई 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। इस पर एक करोड़ 7 लाख रुपये खर्च होंगे। गांव करेला से उगालन गांव की तरफ जाने वाले अप्रोच रोड पर जींद जिले की सीमा तक सडक़ की स्ट्रेंथ बढ़ाई जाएगी। इस पर 62 लाख रुपये खर्च होंगे। गांव दुआना से बुराडेहर की तरफ जाने वाली सडक़ की 54 लाख 85 हजार रुपये से स्पेशल रिपेयर होगी। इसी तरह जुलाना में राजगढ़ अप्रोच रोड की भी 68 लाख रुपये से चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जुलाना मंडी से ब्राह्मणवास तक जाने वाली सडक़ की 30 लाख 85 हजार रुपये से स्पेशल रिपेयर होगी।


जींद शहर में मिनी बाईपास जेडी-7 पर दालमवाला अस्पताल के पास जो पैचवर्क उखड़ा था, उसे लोक निर्माण विभाग द्वारा ठीक करवाया गया है। यहां सीवरेज की पाइप लाइन में लीकेज की वजह से ही पैचवर्क उखड़ गया था। इस पर दोबारा से नई लेयर बिछवाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आरके नैन ने बताया कि जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा की तरफ से भी इन सड़कों के निर्माण की डिमांड आई थी। उनका भी सड़कों की अप्रूवल में काफी प्रयास रहा है। 33 किलोमीटर लंबी विभिन्न सड़कों को चौड़ा करने, स्पेशल रिपेयर करने का अस्टीमेट तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है। जल्द ही निर्माण कार्य के टेंडर जारी करवाए जाएंगे।