Movie prime

Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस में सुनवाई टली, पेश नहीं हुए दोनों हत्यारोपी, जेलर को नोटिस जारी, जानिये अब कब होगी अगली सुनवाई

 
सोनाली फोगाट, टिकटॉक स्टार, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, सोनाली फोगाट मर्डर केस, गोवा पुलिस, सोनाली के हत्यारोपी, गुरूग्राम पुलिस, सोनाली मर्डर केस की सुनवाई, sonali phogat, tiktok star, bjp leader sonali phogat, sonali phogat murder case, goa police, sonali's killers, gurugram police, sonali murder case hearing

Daily Haryana News, Chandigarh: टिकटोक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के मर्डर मामले में गोवा की मापूसा कोर्ट में दोनों हत्यारे पेश नहीं किए गए। इस कारण मामले की सुनवाई कोर्ट ने टाल दी। साथ ही कोर्ट ने जेलर को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांग लिया है। अब 16 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। हत्या आरोपी फोगाट का पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के वकीलों की ओर से जमानत के लिए याचिका नहीं लगाई गई।

चार्जशीट में 100 पन्नों की रिपोर्ट भी

सोनाली मर्डर केस में CBI ने 22 नवंबर को मापूसा कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। करीब 2500 से ज्यादा पेजों की इस चार्जशीट में 100 पन्नों की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी शामिल है। इस मामले की आज पहली बार सुनवाई होने जा रही है। सोनाली फोगाट का 22- 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हुआ था।

गोवा नहीं पहुंचे परिजन

सोनाली की हत्या के मामले की सुनवाई में परिजन नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, सोनाली के भाई वतन ढाका ने दावा किया था कि वह आने वाले दिनों में गोवा जा रहे हैं और वहां पर अपना वकील खड़ा करेंगे। साथ ही गोवा जाकर चार्जशीट की कॉपी भी लेंगे ताकि उसे एग्जामिन किया जा सके। वतन ढाका का कहना था कि अभी तक हम CBI के भरोसे पर ही थे, लेकिन अब अपना वकील खुद खड़ा करेंगे।

आरोपियों के वकील कोर्ट पहुंचे

सोनाली फोगाट मर्डर केस की सुनवाई में आरोपियों के वकील गोवा पहुंच गए हैं। आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर की जमानत के लिए याचिका लगाई है। आरोपी पक्ष के वकील सुखवंत सिंह का कहना है कि सोनाली की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है, उसे दो इंजेक्शन दिए गए जो कि उसकी मौत का कारण बने। बाकी हम कोर्ट में इसे प्रूव करेंगे।