Movie prime

Pet News: हरियाणा में अभी तक नहीं कराया कुत्ते का रजिस्ट्रेशन, तो उठाएगी सरकार ये कदम

 
pet reg

गुरुग्राम :- आजकल कुछ लोग कुत्तों को पालने के शौकीन होते हैं, वे हमेशा अपने घर में 1 या 2 कुत्ते तो पालतू रखते ही हैं. वही साइबर City गुरुग्राम में पालतू कुत्ते रखने वालो के लिए एक खास खबर आई है. जिसे जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है वरना आप अपने पालतू कुत्तों को घर से बाहर घुमाने के लिए नहीं ले जा सकेंगे. अब आपको अपने पालतू कुत्तों का गुरुग्राम नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, वरना निगमकर्मी कुत्तो के मालिकों पर जुर्माना लगाएंगे और कुत्तों को शेल्टर होम भेज देंगे.

कुत्तों की 11 प्रजातियों को घर से बाहर ले जाने पर पाबंदी 

गुरुग्राम नगर निगम टीम ने 4 विदेशी नस्ल के कुत्तो का रजिस्ट्रेशन ना होने और उनके टीकाकरण Card ना होने की वजह से उनको शेल्टर Home भेज दिया गया है. इन विदेशी नस्लों के कुत्तों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें वसई गांव स्थित शेल्टर Home में रखा जाएगा. ऐसे में अधिकारियों ने कुल 11 प्रजातियों के कुत्तों को घर पर ही रखने के आदेश दिए हैं. जिसमें डोगो अर्जेंटीनो, पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग, बुल डॉग, प्रेसा कैनारियो, वोल्फ डॉग, नियापोलिटन मस्टीफ, राटवीलर, केन कॉरसो, फिला ब्रासीलेरो आदि शामिल है.


नगर निगम में कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य  

जानकारी के लिए बता देगी 6 दिसंबर को RWA को पत्र लिखकर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए गए थे. जिसमें कुत्ते के मालिकों को कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाने और उन्हें बाहर घुमाने ले जाते समय उनके मुंह पर नेट कैप पहनाने और शिल्ट बेल्ट साथ लेकर जाने के निर्देश दिए थे. कुत्तों के Registration मे केवल 500 रुपये फीस लगती है. रजिस्ट्रेशन के बाद निगम की तरफ से मेटल टोकन दिया जाता है, जिसपे एक रजिस्ट्रेशन Number लिखा होता है इसे कुत्ते के गले में पहनाना होता है. 1 साल बाद कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराना होता है, जिसमे 250 रुपये लगते है.

घरेलू सहायिका को डोगो अर्जेंटीनो प्रजाति के कुत्ते ने काटा 

मामला तब सामने आया जब सिविल लाइंस क्षेत्र में घरेलू सहायिका मुन्नी को 11 अगस्त को डोगो अर्जेंटीनो प्रजाति के कुत्ते ने काट लिया था. घरेलू सहायिका ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, तब यह मामला Court तक पहुंच गया. इसके बाद पीड़िता ने उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर दिया, जिसमें कुत्तो की 11 प्रजातियों को घरों में रखने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश निगम को दिए, और निगम पर 2 लाख जुर्माना तक भी लगा दिया गया.