Movie prime

हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को आज दिलाई जाएगी शपथ, CM खट्टर जुड़ेंगे ऑनलाइन, जानिये

 
हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को आज दिलाई जाएगी शपथ, CM खट्टर जुड़ेंगे ऑनलाइन, जानिये

CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा में छोटी सरकार की कमान संभालने से पहले पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज सुबह 11 बजे 22 जिलों में शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान 6201 सरपंचों, 59,233 पंचों सहित 22 जिलों के जिप व पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पंचायत मंत्री चुने हुए सदस्यों के शपथ ग्रहण से ऑनलाइन जुड़ेंगे। वहीं जिला परिषद सदस्यों को डीसी तथा ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को आईएएस एवं एचसीएस अधिकारी शपथ दिलाएंगे जबकि पंचों-सरपंचों के लिए गांव के स्कूलों में शपथ ग्रहण होगा, यहां ग्राम संरक्षक इन्हें शपथ दिलाएंगे। स्कूलों में लगी इंटरनेट सेवा का लाभ लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री का संबोधन होगा। 

Breaking News: हरियाणा में 5 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा, जानिए क्यों लिया ये फैसला