हरियाणा में सरपंचों-पंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के विजेताओं के लिए शपथ ग्रहण की तारीखें घोषित, देखिए पूरी लिस्ट
20 माह के इंतजार बाद गांवों की चुनी गई सरकार के लिए शपथ ग्रहण की तिथि तय हो गई है। सरकार की तरफ से चुने गए सभी पंच और सरपंचों के साथ पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अभी शपथ की तिथि ही तय की है, लेकिन कार्यक्रम स्थल तय नहीं हुआ है।
राज्य चुनाव आयोग की तरफ से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें सरकार की तरफ से नवनिर्वाचित पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तिथि तय करने की जानकारी दी गई है। इसके तहत पंच और सरपंच के लिए 2 और 3 दिसंबर को पंचायत समिति सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तिथि तय की है। इसके अलावा 5 दिसंबर को जिला परिषद सदस्यों के लिए तिथि तय की गई है।
हालांकि कार्यक्रम पूरे राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा या कमिश्नर स्तर पर आयोजित होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसको लेकर पत्र में कहा गया है कि इस बाबत जल्द ही पूरी जानकारी जिला प्रशासन के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी। चूंकि 27 नवंबर को पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतगणना भी होगी।
इस मतगणना के बाद ही कार्यक्रम स्थल तय किया जाएगा। साथ ही राज्य चुनाव आयोग ने भी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के बाद निर्वाचित हुए जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की भी सूची तत्काल आयोग के पास भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयोग की तरफ से सभी नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों की भी सूची उनके सही नाम और मोबाइल नंबर सहित मंगाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को पंच-सरपंच के परिणाम पर स्टे की देनी होगी अलग जानकारी
आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से उन पंच और सरपंचों के साथ ग्राम पंचायतों के अलग से दर्शाते हुए सूची मंगाई है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि यदि सरपंच और पंच के परिणाम को अदालत में चुनौती दी गई है तो उसमें अलग चिन्ह अंकित करके नोट में सीडब्ल्यूपी नंबर या आदेश विवरण लिखना होगा। हालांकि ऐसी पंचायतों को यह स्पष्ट नहीं किया गया है इन पंच-सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी या नहीं ?
केवल तिथि की जानकारी आई है अभी: डीडीपीओ
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर हमारे पास केवल तिथि की ही जानकारी आई है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम कहां पर होगा और इसके लिए आगामी क्या कदम उठाए जाने हैं यह दिशा-निर्देश अभी नहीं आए हैं।
-एचपी बंसल, डीडीपीओ रेवाड़ी।