Movie prime

नहर के 100 मीटर दायरे मे आने वाले ट्यूबवेल उखाड़ने के नोटिस जारी, नहीं तो विभाग करेगा कार्यवाही

 
The Department Is Sending Notices To Tubewell Owners
टोहाना खंड में जिन किसानों के ट्यूबवेल नहर के 100 मीटर का दायरे के अंदर लगे हैं, उन्हें नहरी विभाग Notice दे रहा है. नहरी विभाग ने किसानों को नोटिस भेज कर सावधान किया है कि वह जल्द से जल्द अपने ट्यूबवेल को उखाड़ ले, अन्यथा नहरी Department द्वारा अपने Level पर किसानों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी.

टोहाना खंड के गांव हंसेवाला, गाजुवाला, पिरथला, डांगरा, बिढ़ाई खेड़ा गांवों के उन किसानों को नहरी विभाग ने नोटिस भेजा है, जिन्होंने नहर के 100 Meter की सीमा के अंदर Tube well लगाया है. नहरी विभाग ने किसानों से कहा कि वह जल्द से जल्द अपने ट्यूबवेल को उखाड़ लें, नहीं तो विभाग इन ट्यूबवेल को उखड़ेगा. विभाग ने गाजुवाला में कई किसानों को नोटिस भेजे हैं. जिसमें किसान विजेंद्र सिंह, जगदीश, संजय, राजाराम, ऋषिपाल, अजय, सुरता राम, अमी, रोशन कुमार को नोटिस दिए गए है.

इसके अतिरिक्त नहर के पास ट्यूबवेल लगे हुए अन्य गांवों के किसानों को भी विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है. किसानों द्वारा विभाग के इस Decision का कड़ा विरोध किया जा रहा है. किसान दर्शन सिंह व सतीश कुमार ने कहा कि एक ओर तो Government कह रही है कि किसानों की Income दोगुना करेंगे और दूसरी ओर किसानों के ट्यूबवेलों को उखाड़ने का फरमान जारी कर रही है, जो सरासर गलत है. किसान लगातार इसका विरोध कर रहें है.