National Highway 152D: अब नेशनल हाईवे 152D पर सरपट दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, चंडीगढ़ से नारनौल पहुंचेगे इतने समय में...

National Highway 152D : हरियाणा के अंतिम छोर पर नारनौल को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए नेशनल ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाईवे 152D पर 1 महीने से सरपट तरीके से वाहन दौड़ लगा रहे हैं. अब इसी दिशा में हरियाणा रोडवेज की तरफ से भी एक बड़ा कदम उठाया गया है. बता दे कि अभी तक इस हाईवे पर रोडवेज के बसों की Entry नहीं थी. अब Roadways विभाग ने भी इस हाईवे पर अपनी बस उतारने की तैयारियां शुरू कर दी है. इस Highway का सर्वे चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला डिपो पर किया जा रहा है.
यह तीनों ही रोडवेज डिपो नारनौल डिपो के संपर्क में है. सर्वे में सामने आया कि सवारियों को लेकर रास्ते में आने जाने वाली परेशानियों व सुविधाओं को ध्यान में रखकर Highway अथॉरिटी काम कर रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने से रोडवेज बस भी 152d पर यात्रियों को नारनौल से चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला का सफर करवाएगी .
रोडवेज Department के अधिकारियों ने बताया कि 152d हाईवे का Survey पूरा हो चुका है, नारनोल की टीम द्वारा इसका निरीक्षण भी किया गया है.1 सप्ताह पहले किए गए सर्वे में सामने आया कि टोल Tax के अलावा कहीं भी फिलहाल सार्वजनिक शौचालय नहीं है और जो शौचालय टोल पर मौजूद है, वह भी वहां के व्यक्तिगत लोगों के लिए है. जब रोडवेज बस चंडीगढ़ से नारनौल के लिए जाएगी. यह सफर 4 घंटों में पूरा होगा, इसीलिए बच्चों व महिला सवारियों को ध्यान में रखते हुए शौचालय को प्राथमिकता देनी चाहिए.
इसके बाद ही चाय- पानी के लिए Restaurant और गाड़ी खराब हो जाए तो वर्कशॉप जैसी मूलभूत सुविधाओं की प्राथमिकता रहेगी. अभी 152d हाईवे पर इन चीजों की कमी है. इसके बारे में अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है. जब इस बारे में नारनौल के जीएम नवीन भारद्वाज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आज भी चंडीगढ़ डिपो से सर्वे टीम बस लेकर आई थी. हाईवे पर यात्रियों की प्राथमिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही सर्वे किया जा रहा है