Haryana Roadways Mini Bus: सड़कों पर दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज की मिनी बसें, इस तरह होगा डिज़ाइन

Haryana Roadways New Mini Buses: नये साल पर हरियाणा में रोडवेज यात्रियों के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी है। यात्रियों के लिए अलग अलग रूटों पर मिनी बसें उतरने वाली है जिससे यात्रियों का सफर और भी सुहाना होगा वहीं जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जलद ही 100 से भी ज्यादा मिनी बसें सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। ये बसे लोकल रूटों पर दौड़ती दिखाई देगी और जहां जिन रूटों पर सवारियां कम होती है।
रोडवेज बसों की बड़ी बस के लिए छोटे रास्तों और कम सवारियों वाले रूटों पर काफ़ी दिक्कतें आती है। एक तरफ जहां परिवहन विभाग को इसमें घाटा उठाना पड़ता है वहीं वाहनों को भी नुकसान होता है। ऐसे में इन रूट पर मिनी बसें चालने की तैयारी है।
वहीं हाल ही हरियाणा राज्य परिवहन की तरफ से कहा गया था कि रोडवेज में 1800 नई बसें जल्दी जुडऩे वाली हैं, जिनमें से 550 इलेक्ट्रिक बस होने वाली हैं। इससे राज्य में यातायात की सुविधा पहले से भी बेहतर हो जाएगी। सरकार काफी समय से हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिसके बाद अब कुल बसें 5,400 हो जाएंगी।
नई बसों के आने से राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों ही लोगों को काफी फायदा होने वाला है। यातायात की सुविधा शानदार हो जाएगी। और बस से सफर करना और भी बेहतर होगा। आपको बता दें किलोमीटर स्कीम के तहत 826 बसें पहले ही सड़कों पर चल रही हैं।