Movie prime

Haryana Railway Stations: हरियाणा के इन 10 स्टेशनों की होने वाली है कायापलट, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

 
Haryana Railway Stations,Indian Railways, Amrit Bharat Station Scheme, Khurda junction, Odisha, investment, special fund, railway tracks, रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण, भारतीय रेल
अमृत भारत स्टेशन योजना: इस योजना के अनुसार 68 मंडलों में से प्रत्येक के 15 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। यह योजना वर्तमान में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत 200 बड़े स्टेशनों के नवीनीकरण की रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना के अतिरिक्त है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान को लागू करना है।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्टेशन सहित हिसार, भिवानी, सिरसा, चरखी दादरी, कोसली स्टेशन सहित मंडी डबवाली, सिरसा, भिवानी और चरखी दादरी स्टेशनों का जायजा लेने के लिए 5 जनवरी को एक टीम यहां आएगी जो इन स्टेशनों का पूरी तरह से जायजा लेगी। 

इस दिन रेलवे अधिकारियों की टीम लेगी दौरा
आपको बता दे की स्टेशनों पर सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन और आवश्यक जरूरतों के लिए रेलवे की तरफ से मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। हरियाणा के इन रेलवे स्टेशन को हाई क्लास बनाने की यह प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी और 5 जनवरी को रेलवे अधिकारियों की टीम यहां का दौरा करेगी।

बता दे कि छोटी श्रेणी के स्टेशनों पर आवश्यक यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सहित अन्य जरूरत के काम के लिए रेलवे की तरफ से लागू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना में कोसली व महेंद्रगढ़ स्टेशन को चयनित किया गया है।

कोसली के साथ हमारे डिवीजन में आने वाले हरियाणा के अन्य स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। इन स्टेशनों पर रि डेवलपमेंट किया जाएगा। विस्तृत कार्ययोजना के लिए टीम इन स्टेशनों का दौरा करेगी और उसके बाद ही आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।