Movie prime

हरियाणा: रेवाड़ी की 7 कॉलोनियों में बिजली गुल, जानिये क्या है वजह

 
Haryana, Rewari City News, Rewari News, Rewari Latest News

हरियाणा के रेवाड़ी शहर की 7 कॉलोनी में शुक्रवार को बिजली का कट शुरू हो गया है। 5 घंटे के इस कट की जानकारी बिजली निगम की तरफ से पहले ही दे दी गई थी। शाम 4 बजे इन कॉलोनी में बिजली सप्लाई शुरू हो पाएगी।

दरअसल, रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड स्थित 220 KV सब स्टेशन से निकलने वाले 33 KV भाड़ावास फीडर के कंडक्टर बदलने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को भी यह काम किया गया लेकिन, अभी काम बाकी रहने से शुक्रवार को भी इन दोनों सब स्टेशनों से जुड़े एरिया में बिजली बंद रखी गई है।

तकनीकी कार्य होने से काफी समय लग रहा

DHBVN के सिटी-1 के JE अमित कुमार ने बताया कि फीडर के कंडक्टर चेंज करने का काम गुरुवार को ही शुरू कर दिया था, लेकिन तकनीकी कार्य होने की वजह से इसमें काफी समय लगता है, इसलिए बचा हुआ काम आज किया जा रहा है।


7 कॉलोनी में 5 घंटे का कट

JE ने बताया कि इस वजह से इस 33 केवी लाइन से जुड़े रामपुरा के साथ भाड़ावास सब स्टेशन से जुड़े एरिया में शुक्रवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। रामपुरा सब स्टेशन से जुड़े शहर के कुतुबपुर, रामपुरा, हंसनगर, मयूर विहार, तुलाराम विहार, सती कॉलोनी, खड्डा बस्ती फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी। भाड़ावास सब स्टेशन से जुड़े गांवों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।