Haryana Police: हरियाणा में थानों में दलाली करने वालों की लिस्ट बनाई, देखिये पूरी लिस्ट

Haryana Police: पानीपत के थानों में दलाली करने वालों पर कार्रवाई के आदेश, एसपी ने नाम सहित जारी की दलालों की सूची, सरपंच से लेकर वकील भी शामिल पानीपत में पुलिस के के नाम पर दलाली (Middlemen in Panipat police stations) करने वाले या फिर पुलिस केस से बचाने के बदले रिश्वत लेने वालों की शामत आने वाली है. पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए थानों को एक अनोखा आदेश देते हुए दलाली करने वालों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. एसी ने सभी थाना प्रभारियों को इन दलालों पर पैनी नजर रखने को कहा है.
पानीपत में पुलिस के के नाम पर दलाली (Middlemen in Panipat police stations) करने वाले या फिर पुलिस केस से बचाने के बदले रिश्वत लेने वालों की शामत आने वाली है. पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए थानों को एक अनोखा आदेश देते हुए दलाली करने वालों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. एसी ने सभी थाना प्रभारियों को इन दलालों पर पैनी नजर रखने को कहा है.