Movie prime

Haryana Parivar Pahchan Patra: हरियाणा में 5 दिन बनेंगे नए परिवार पहचान पत्र, ये चाहिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

 

परिवार पहचान पत्र कैंप के उद्देश्य

1.बने हुए परिवार पहचान पत्र को हस्ताक्षरकृत करके अपडेट किया जाना है

2.जिन परिवार सदस्यों की उम्र 55+ वर्ष है उनके जन प्रमाण साक्ष उनके परिवार पहचान पत्र में अपलोड करके अपडेट करना ताकि उनकी बुढ़ापा पेंशन अपने आप चालू हो सके, जिस से उन्हें कही कोई कागजी कार्यवाही करवाने की कोई आवश्यकता नहीं रहेंगी ।

3.जो परिवार सदस्य दिव्यांग है उनका दिव्यांग सर्टिफिकेट उनके परिवार पहचान पत्र में अपडेट किया जाना है ताकि उनकी भी पेंशन स्वतः चालू हो सके

4.परिवार पहचान पत्र में कोई अन्य त्रुटि ठीक कराने व ठीक कराने हेतु अपील डाली जानी है।


5.जिनके अभी परिवार पहचान पत्र नहीं बने है उनके नए परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे।

6.जो परिवार पहचान पत्र नॉन - ट्रेसिंग में है उन्हे अपडेट करके उन्हें वेरीफिकेशन डाटा  में भेजा जाना है।

आवश्यक दस्तावेज
1) अपडेटेड आधार कार्ड
2) आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
3) उम्र प्रूफ:- इनमे से कोई एक 
      *  सत्र 2017 से पुराना पहचान पत्र
       * 10th कक्षा का सर्टिफिकेट या स्कूल स्थानातरण सर्टिफिकेट(स्कूल रिकॉर्ड के साथ)
       * पैन कार्ड
       * जन्म प्रमाण पत्र
       * दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि है दिव्यांग है