Movie prime

Haryana Panchayat Election : हरियाणा में नए चुने पंच-सरपंचों की डिग्रियां होंगी चैक, फर्जी निकली तो तुरंत किया जाएगा बर्खास्त

 
Haryana Panchayat Election, Order examination degrees Panch-Sarpanches, Haryana State Election Commission, Haryana Panchayat Election 2022; Haryana Panchayat Chunav Second Phase Voting, Voting Percentage, Haryana Panchayat Election Voting Live Updates, Photos, Haryana panchayat election, Haryana panchayat election 2022,haryana panchayat Chunav 2022, Haryana panchayat election date, Haryana panchayat chunav, Haryana panchayat election update, Haryana panchayat election date 2022,haryana panchayat

हरियाणा चुनाव आयोग ने अचानक राज्य में चुने गए पंच-सरंपचों की डिग्रियों की जांच के आदेश दे दिए हैं। आयोग ने 18 जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि इनमें से कई पंचों और सरपंचों की डिग्री फेक या बोगस होने की शिकायतें मिली हैं। इनकी जांच की जाए। जांच भी किसी IAS या HCS अफसर से कराई जाए। जांच की समय सीमा भी तय हो।

अगर किसी पंच-सरपंच की डिग्री फर्जी निकलती है तो उसे सस्पेंड कर बर्खास्त किया जाए। इसके लिए आयोग ने डिप्टी कमिश्नरों को हरियाणा पंचायत एक्ट 1994 के सेक्शन 51 के सब सेक्शन (3) के क्लाउज b के तहत कार्रवाई को कहा है। आयोग के इस आदेश से नए चुने पंच-सरंपचों और उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है।

इन जिलों में डिग्रियों की जांच के आदेश
जिन 18 जिलों के पंच-सरपंच की डिग्रियों की जांच के आदेश दिए गए हैं, उनमें उनमें भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत, यमुनानगर, अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिले शामिल हैं।

उम्मीदवार की यह थी शैक्षणिक योग्यताएं
चुनाव आयोग के आदेशों के मुताबिक सामान्य वर्ग अथवा पिछड़ा वर्ग के लिए दसवीं पास जरूरी है। वहीं महिला और अनुसूचित जाति उम्मीदवार के लिए 8वीं पास और अनुसूचित जाति उम्मीदवार (महिला) के लिए पंच पद के लिए 5वीं पास, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य किया गया है।

चार जिलों को अभी रखा बाहर
चुनाव आयोग ने अपने इस ऑर्डर को अभी चार जिलों को बाहर रखा है। यहां अभी मतदान नहीं हुआ है। इन जिलों में फतेहाबाद, फरीदाबाद, हिसार और पलवल शामिल हैं। यहां जिला परिषद और पंचायत समितियों का 22 नवंबर और पंच-सरपंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

आचार संहिता हटा चुका चुनाव आयोग
इन 18 जिलों से चुनाव आयोग आचार संहिता भी हटा चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इसको लेकर DC को पत्र भेजा गया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा था कि जिन चार जिलों में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव होने अभी बाकी हैं, सिर्फ उनमें ही आचार संहिता लगी रहेगी। इनमें फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद शामिल हैं।