Movie prime

Haryana Panch-Sarpanch Oath: नवनिर्वाचित पंच सरपंचो ने ली शपथ, CM मनोहर लाल ने दिया बड़ा बयान

 
Oath Taking Ceremony,Haryana News, Haryana Latest News, Haryana Manohar Lal Khattar News, Haryana CM, Haryana Panch Sarpanch Oath, Haryana Sarpanch Shapath, Manohar Lal

Daily Haryana News, Chandigarh: Oath Taking Ceremony in Haryana: हरियाणा में शनिवार को 70 हजार से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसमें पंच, सरपंच, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के मेंबर शामिल हैं। इसमें CM मनोहर लाल और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे। इस दौरान CM ने गांवों के विकास कार्य में भ्रष्टाचार पर चिंता जताई।

सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि गांवों में समाज सेवकों को साथ लेकर समिति बनाएं ताकि वह कामों में मदद कर सकें। इससे सबका साथ-सबका विकास होगा। बहुत सी जगहों पर कामों पर भ्रष्टाचार का रोग लगा हुआ है। बाद में शिकायत और मुकदमे के बजाय पहले ही काम को सही ढंग से पूरा कराया जाए।

सीएम ने कहा कि सरपंच का पूरा गांव और पंच का पूरा वार्ड होता है। इसी तरह जिला परिषद और ब्लॉक समिति चेयरमैन भी माने। यह हमारा धर्म होना चाहिए कि हम यह मानें कि मैं सबका प्रतिनिधि हूं। सिर्फ उनका नहीं जिन्होंने वोट दिया। इसलिए पूरे गांव या क्षेत्र का विकास कराएं। हमें गांव की एकता बनाई रखनी चाहिए। कई बार गुटबाजी सामने आती है। विपक्षी दलों के विधायकों के क्षेत्र में भी बराबर विकास करवाते हैं।

हरियाणा: इस जिले में शपथ लेते ही सरपंच गिरफ्तार..., जानिये क्या है मामला

CM मनोहर लाल ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में 40 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए। इसके बदले उन्हें विकास के लिए 300 करोड़ रुपए विकास के लिए दिए जाएंगे। इसमें सर्वसम्मति से चुनी पंचायत को 11 लाख, सरपंच के लिए 5 लाख, पंच के लिए 50 हजार और पंचायत समिति सदस्य के लिए 2 लाख रुपए जाएंगे।

CM ने कहा कि बहुत जल्दी गांव का विकास भी शहरों के बराबर होगा। हर गांव में ग्राम पंचायतों के लिए अलग कार्यालय बनाए जाएंगे। जिला परिषदों के भी कार्यालय बनेंगे। पंचायत समितियों के कार्यालय की भी व्यवस्था की जाएगी।

CM ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति में छोटी बैठक के बजाय लोकसभा और विधानसभा की तरह सेशन चलाएं जाएं। इसमें सभी विपक्षियों को भी साथ लिया जाए। इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी सहयोग करें।

CM मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के लिए 10 व 11 दिसंबर और 16 से 18 दिसंबर तक गांव स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें लोग पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करवा सकते हैं। इसके अलावा जिसको नया बनवाना हो, वह भी आवेदन कर सकता है।

LIC ग्राहकों के लिए खुशखबरी! शुरू हुई ये खास सुविधा, तुरंत फोन में सेव कर लें ये नंबर

CM मनोहर लाल ने कहा कि 7 हजार क्लास वन अफसरों को गांवों के काम की देखरेख का जिम्मा दिया गया है। एक गांव-एक अधिकारी को ग्राम संरक्षक के नाम से तैनात किया है। 6 हजार से ज्यादा गांवों में इनकी तैनाती हो चुकी है। हालांकि वहां की पंचायत या लोकल अफसर यह न समझें कि उन पर नजर रखने के लिए यह सब किया गया है। ग्राम संरक्षक को उनके सहयोग के लिए लगाया गया है।