Movie prime

Haryana News: कैथल के 38 निजी स्कूलों की मान्यता फर्जी, जाँच में खुलासा; यहां देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा निदेशालय ने जिला स्तर पर डीईओ की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति ने स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर बीते 15 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इसके आधार पर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन विवेक कालिया ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
 
Haryana News: कैथल के 38 निजी स्कूलों की मान्यता फर्जी, जाँच में खुलासा; यहां देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा के कैथल जिले के 38 निजी स्कूलों की मान्यता फर्जी निकली है। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधन समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। डीईओ को कुछ स्कूलों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का निर्देश भी दिया है। कारण बताओ नोटिस का जवाब स्कूलों को 30 दिन में देना होगा। उसमें पूछा गया है कि क्यों न आपकी स्थायी मान्यता रद्द कर दी जाए। 

शिक्षा निदेशालय ने जिला स्तर पर डीईओ की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति ने स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर बीते 15 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इसके आधार पर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन विवेक कालिया ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। जगरूप ढुल की ओर से सीएम विंडो पर की शिकायत के बाद जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। 

ढुल ने बताया था कि 2006, 2012, 2013, 2014 व 2015 में कैथल डीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने अनेक निजी स्कूलों को फर्जी हस्ताक्षर और नियमों का उल्लंघन कर मान्यता दी है, जबकि वह इसके लिए सक्षम ही नहीं थे। इस शिकायत के आधार पर जिला परियोजना समन्वयक सुदेश सिवाच, डिप्टी डीईओ प्रेम सिंह पूनिया और प्रिंसिपल पवन गर्ग की जांच समिति गठित की थी। 
जांच के दौरान समिति को डीईओ, बीईओ कार्यालय में मान्यता संबंधी फाइल नहीं मिली। स्कूलों ने कोई दस्तावेज एनओसी या मान्यता लेने के लिए जमा ही नहीं कराए थे। हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम, 2003 के नियम 3 में प्रावधान है कि प्रदेश में कोई भी स्कूल शिक्षा निदेशक पूर्व अनुमति बिना कक्षाएं शुरू नहीं कर सकता। शिक्षा विभाग 30 दिनों तक स्कूलों के जवाब का इंतजार करेगा, उसके बाद कानून अनुसार आपराधिक मामले में कार्रवाई और स्थायी मान्यता वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इन स्कूलों ने फ्रॉड कर ली मान्यता

  • आदर्श मिडिल पब्लिक स्कूल बेगपुर
  • कृष्णा शिक्षा समिति पब्लिक स्कूल सुबाहास नगर
  • लव कुश हाईस्कूल मुंडरी
  • महाराणा प्रताप मिडिल पब्लिक स्कूल राजौंद
  • मॉर्डन मिडिल स्कूल संजय बस्ती चीका, गुहला
  • प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाई, पुंडरी
  • आरएस मॉर्डन पब्लिक स्कूल कौल, पुंडरी
  • एसएसआर हाई स्कूल सिवान
  • सैनिक मिडिल स्कूल फारल, पुंडरी
  • सरस्वती हाईस्कूल सेगा
  • सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल, हरिगढ़ किंगन गुहला
  • सरस्वती पब्लिक स्कूल नौच
  • स्वामी विवेकानंद मिडिल स्कूल बाता, कलायत
  • स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल दुसेरपुर
  • सुखदेव मुनी विद्या मंदिर स्कूल, साजुमा
  • शिवशंकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कासन, राजौंद
  • शांति निकेतन हाई स्कूल पीडल, गुहला
  • सरस्वती मिडिल स्कूल भूना
  • मां सरस्वती शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल साकरा
  • एसडी पब्लिक स्कूल कोटरा, राजौंद
  • सेकुलर स्टेट स्कूल तारनवाली, सिवान
  • शिवालिक मिडिल स्कूल अरनौली, गुहला
  • गीता निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौल, पुंडरी
  • आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौल, पुंडरी
  • आर्या पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जडौला, पुंडरी
  • आर्यवर्त शिक्षा निकेतन मिडिल स्कूल तितरम
  • एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल
  • गायत्री स्कॉलर होम
  • ज्ञान दीप हाईस्कूल भूना, गुहला
  • गुरुब्रह्मानंद सरस्वती हाईस्कूल रसीना
  • आदर्श पब्लिक स्कूल रमना-रमानी पुंडरी
  • सरस्वती हाईस्कूल बलबेहरा, गुहला
  • गीता पब्लिक स्कूल भाना, राजौंद
  • सरस्वती विद्या स्कूल पबनावा, पुंडरी
  • गुरु ब्रह्मानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल जडौला
  • ज्ञानदीप शिक्षा निकेतन मिडिल स्कूल फारल
  • हैप्पी पब्लिक स्कूल सेरधा
  • हरिबाल मंदिर स्कूल