Movie prime

Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री से मिली जूनियर महिला कोच, महिला ने की यह बड़ी मांग, जानिये पूरी खबर

 
Minister Sandeep Singh Resign,Haryana Sports Minister Sandeep Singh,Sports Minister Sandeep Singh accused of molestation, Sandeep Singh accused of molestation,haryana Sports Minister Sandeep Singh  news

हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप के चलते उन्होंने खेल मंत्री के पद इस्तीफा दे दिया है। इसी दौरान खेल मंत्री पर आरोप लगाने वाली महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। महिला कोच ने गृह मंत्री से मुलाकात कर खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महिला कोच ने अनिल विज को बताया कि वह अपनी फरियाद लेकर गृह मंत्री अनिल के पास गई । उन्हें विश्वास था कि गृह मंत्री उनकी शिकायत पर गौर से  अम्ल करेंगे। महिला कोच ने आरोप लगाए हुए कहा कि उन्होंने पिछले 11 महीनों से अब तक उसे बहुत हैरेसमेंट किया। आखिर इंसान कब तक अत्याचार सहन करेगा।    

सीएम और संदीप से करेंगे बात

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने महिला कोच की शिकायत सुनी है। इस मामले को लेकर खेल मंत्री और सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे । इस मामले की पूरी गहराई  से जांच करवाई जाएगी।

ये रहा पूरा मामला 

दरअसल हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक जूनियर महिला कोच ने छेडछाड़ और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला कोच का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने उसे अच्छी प्रमोशन के देने के बहाने छेड़छाड़ की।

सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां  

महिला कोच ने चंडीगढ़ एसएसपी को कल लिखित शिकायत में अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की कड़ी मांग की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद, महिला कोच ने कहा, “मुझे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया था। मैंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा चिंता भी उठाई। 


मुझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डराने वाले संदेश मिल रहे हैं। मैंने फोन कॉल अटेंड करना बंद कर दिया है। मंत्री ने मुझे फरवरी से नवंबर के बीच अपने कार्यालय और अन्य स्थानों पर परेशान किया। एक बार उन्होंने मुझे सेक्टर 7 में मिलने के लिए कहा था। ज्यादातर वह सोशल मीडिया के जरिए बात करते थे। 


उन्होंने अपने चंडीगढ़ वाले घर के केबिन में मुझे गलत तरीके से छुआ था। वहीं आपको बता दें कि इस बीच खेल विभाग की उपनिदेशक कविता ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच का समर्थन किया है। बताया जा रहा है कि स्पीकर छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष खेल मंत्री की पैरवी करेंगे। स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता खेल मंत्री के चंडीगढ़ सेक्टर सात स्थित आवास पर करीब एक घंटे तक रहे।