Haryana News: हरियाणा एक वोट से हारे उम्मीदवार को मिले 11 लाख रूपये, कार और जमीन का इनाम
हरियाणा के फतेहाबाद में ग्रामीणों ने भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। गांव नाढोड़ी में मात्र 1 वोट से सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने सिर-माथे बैठाया। ग्रामीणों ने संदेश दिया कि वह चुनाव भले ही हार गया हो, लेकिन दिल जीत लिया है। ग्रामीणों ने हारे प्रत्याशी सुंदर का जबरदस्त सम्मान किया।
सुंदर को पंचायत में 11 लाख 11 हजार रुपए, एक गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन तोहफे में दी। रुपए और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों ने जुटाई गई, जबकि डेढ़ कनाल जमीन गांव के सुभाष भांभू ने दी है। सुंदर ने कहा कि ये उनकी सबसे बड़ी जीत है।
सुंदर ग्रामीणों की ओर से दी गई कार के साथ।
नाढोड़ी में मात्र 1 वोट से सरपंची का चुनाव हारे सुंदर।
आपको बता दें कि गांव नाढा़ेड़ी में कुल 5085 वोट हैं, जिनमें से 4416 पोल हुए थे। गांव के सुंदर और नरेंद्र 2 प्रत्याशी सरपंची का चुनाव लड़ रहे थे। हैरानी जनक परिणाम में सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले। नरेंद्र मात्र 1 वोट से चुनाव जीत गया। सुंदर की एक वोट से हार ग्रामीण को कचोटने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने उनके सम्मान करने का फैसला लिया। साथ ही ग्रामीणों ने ऐलान किया कि अगली बार पंचायत चुनाव में ग्रामीण सुंदर को ही सरपंच बनाएंगे।
पंचायत करके सुंदर को 11.11 लाख रुपए, गाड़ी की चाबी और डेढ़ कनाल जमीन के कागजात सौंपे गए। ग्रामीणों में इस दौरान जबरदस्त उत्साह रहा। गांव के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। गांव में भाई चारे को बढ़ावा दिया गया है। सुंदर ने भी लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का यह प्यार ही सबसे बड़ी जीत है।
हरियाणा में चुनाव हारे उम्मीदवार का सम्मान:ग्रामीणों ने 2.11 करोड़ कैश, लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की; सरपंच इलेक्शन हार गए थे काला चेयरमैन. हरियाणा के रोहतक जिले के चिड़ी गांव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां चुनाव हारने वाले उम्मीदवार काला चेयरमैन का जबरदस्त सम्मान हुआ।