Movie prime

हरियाणा: सांसद ने उठाया हिसार-चंडीगढ़ रेल सेवा का मुद्दा, बृजेंद्र सिंह बोले चंडीगढ़ पहुंचने में लगते हैं 6 से 7 घंटे

 
Hisar Mp News, Loksabha Brijendra Singh News, Chandigarh Hisar RaiLway Line News, Hisar Rail News

हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने हिसार से चंडीगढ़ के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। सीधी रेल सेवा आरंभ करने से यात्रियों को काफी सुगमता होगी।

संसद सत्र के पहले दिन सांसद ने चंडीगढ़-हिसार के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने बताया कि हिसार क्षेत्र के नागरिकों की यह एक दीर्घकालिक मांग रही है। सांसद ने कहा कि नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड ने हिसार को मैगनेटिक एरिया के लिए चूज किया है। विकास के लिए हिसार से चंडीगढ़ तक कोई रेल सेवा नहीं है जो कि हरियाणा और पंजाब की राजधानी है। यह केवल हिसार के लोगों से संबंधित मामला नहीं है, बल्कि नार्थ वेस्ट हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

सांसद ने कहा कि अभी हिसार से चंडीगढ़ की 245 किलोमीटर की दूरी मापने के लिए 6 से 7 घंटे लगते हैं। जो कि दोगुना समय है। सांसद ने कहा कि हिसार से बरवाला और नरवाना तक सीधी रेलवे लाइन जाती है, जिससे बढ़ाकर चंडीगढ़ तक किया जाए। ताकि यात्रियों को फायदा हो सकें और समय की बचत हो सकें।

सांसद ने लोगों से मांगी थी राय

हाल ही में सांसदों की रेलवे अधिकारियों के साथ हुई बैठक के लिए जब सांसद बृजेंद्र सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे थे, तब भी इस रूट पर रेल सेवा की मांग लोगों द्वारा की गई थी, जिस पर सांसद ने लोगों से इस मांग को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास का वायदा किया था। इस मांग को सांसद बृजेंद्र सिंह ने आज लोकसभा सत्र के पहले ही दिन उठाया है।