हरियाणा: रेवाड़ी में दुकान में 36 हजार की नोटों की माला पर हाथ साफ, रोशनदान की जाली तोड़कर अंदर घुसा चोर

Daily Haryana News, Crime Desk: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में चोर ने एक दुकान में लगे रोशनदान को तोड़कर 36 हजार रुपए की नोटों की माला चोरी कर ली। दुकान में हुई चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक चोर वारदात को अंजाम देता हुआ साफ नजर आ रहा है। बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी जसबीर कुमार ने शहर के मेन बाजार स्थित छोटूराम चौक पर नानक जनरल स्टोर के नाम से दुकान खोली हुई है। बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह उसने दुकान खोली तो दुकान के पीछे का रोशनदान में लगी जाली टूटी हुई थी। साथ ही सामान भी इधर उधर बिखरा पड़ा था।
36 हजार के नोटों की माला गायब
जसबीर ने जब दुकान में रखा सामान चैक किया तो वहां रखी नोटों की माला गायब मिली। जसबीर ने बताया कि चोर 11000 रुपए की एक माला, 1100 की 2 माला, 500 रुपए की एक माला, 250 रुपए की 2 माला, 21000 की एक माला, 100 की 2 माला व दुकान के गल्ले में रखे 10-10 के लगभग एक हजार रुपए के नोट चोरी मिले।
हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को आज दिलाई जाएगी शपथ, CM खट्टर जुड़ेंगे ऑनलाइन, जानिये
CCTV में नजर आया चोर
जसबीर ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर वारदात को अंजाम देता हुआ कैद नजर आया। बावल पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोर की पहचान शुरू कर दी है। साथ ही जसबीर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।