हरियाणा: नारनौल में पिता ने पेश की अनूठी मिसाल! बेटी होने पर किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही तारीफ़
हरियाणा के नारनौल में बेटी होने पर एक गोलगप्पे वाले ने अनूठी मिसाल पेश की है। उसने लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाए। गोलगप्पे वाले के इस काम की हर कहीं चर्चा हो रही है। लोग इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं गोलगप्पे खाने के लिए लोगों की भी भीड़ लगी रही।
इस समाज में अनेक ऐसे लोग हैं, जो बेटी होने पर दुखी हो जाते हैं और बेटी को अभिशाप मानते हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जो बेटी की भ्रूण में ही हत्या कर देते हैं। वही ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है जो बेटी होने की खुशी में गाजे बाजे के साथ लड़कों की तरह ही कुआं पूजन भी करते हैं।
कुआं पूजन के कार्यक्रम की आम बातें होने लगी हैं, लेकिन नारनौल शहर के एक गोलगप्पे वाले ने बेटी के जन्म पर एक अनूठा उदाहरण पेश कर वाहवाही लूटी है। गोलगप्पे वाले ने बेटी होने पर दिनभर लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाए। इसके लिए उसने रेहड़ी पर गोलगप्पे फ्री का बोर्ड लगाया था।
गोलगप्पे बेचने वाला उदय सैनी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो घासीराम दवाई वालों की दुकान के पास रेहड़ी लगाता है। रविवार को घर में लड़की पैदा होने की खुशी में सभी को गोलगप्पे फ्री खिलाए। जिसकी पूरे बाजार में चर्चा है तथा लोगों ने इसके कार्य को खूब सराहा है।