Movie prime

Haryana Electricity Bills: हरियाणा में नए साल से लागू होगी नई योजना, अब हर महीने आयेगा बिजली का बिल

अब सबसे पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए योजना शुरू करने तैयारी है। उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी के तौर पर 10 प्रतिशत राशि पहले जमा करानी होगी। हर माह के कम यूनिट खर्च होने पर बिल भी कम आएगा। 

 
Haryana government, haryana news in hindi, haryana news, haryana news today, Chandigarh News in Hindi, Latest Chandigarh News in Hindi, bijli ka bill, electricity bill

हरियाणा में अब बिजली का बिल दो नहीं, बल्कि हर माह आएगा। नए साल से व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है। शुरुआत पंचकूला, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद से होगी। इन जिलों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि आगामी साल में हर महीने बिल भेजना हर हाल में शुरू किया जाए। 

सरचार्ज माफी योजना भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि बिल एक माह का भेजा जाए। अब सबसे पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए योजना शुरू करने तैयारी है। उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी के तौर पर 10 प्रतिशत राशि पहले जमा करानी होगी। हर माह के कम यूनिट खर्च होने पर बिल भी कम आएगा। 

पहली श्रेणी

यूनिट    दर
0 से 50 से     2 रुपये
51 से100      2.50 रुपये 


दूसरी श्रेणी में   

0 से 150     2.75 रुपये
151 से 250     5.25 रुपये
251 से 500     6.30 रुपये 
501 से 800     7.10 रुपये 

नोट-दर प्रति यूनिट के हिसाब से

50 लाख घरेलू उपभोक्ता

प्रदेश में 73.82 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 50 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर जाने हैं। पांच जिलों में ही 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से करीब साढ़े पांच लाख लगाए जा चुके हैं।