हरियाणा: रोहतक में डेंगू ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, दिसंबर महीने के पहले दो दिनों में मिले 10 केस
Daily Haryana News, Chandigarh: हरियाणा के रोहतक में डेंगू ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2021 के दौरान पूरे दिसंबर माह में केवल 9 पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं इस साले के दिसंबर महीने में मात्र दो दिन में ही 10 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिसके साथ पिछले वर्ष का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वहीं लोगों को भी चपेट में ले रहा है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा किया जा रहा था कि नवंबर माह में डेंगू के लिए पीक समय है, जबकि नवंबर माह के बाद डेंगू थम जाएगा। लेकिन डेंगू की रफ्तार रुकती नजर नहीं आ रही। हर रोज नए डेंगू पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। जो चिंताजनक हैं। दिन-प्रतिदिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
5847 जगह मिला लार्वा
जिलेभर में इस वर्ष अभी तक 5847 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाया गया। जबकि बीते 24 घंटे की बात करें तो 14 स्थानों पर मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस थमाए गए। जबकि पिछले वर्ष में 5722 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला था, जिन्हें नोटिस थमाया गया।
हरियाणा: रेवाड़ी में दुकान में 36 हजार की नोटों की माला पर हाथ साफ, रोशनदान की जाली तोड़कर अंदर घुसा चोर
6 नए मरीज मिले
बीते 24 घंटे में 6 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। जिसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या भी 222 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में मिली मरीजों में से एक तिलक नगर, एक बैंसी, एक घरौंठी, एक आजादगढ़ व 2 महम के शामिल है। हालांकि पिछले वर्ष की बात करें तो 469 डेंगू के मरीज मिले थे। पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के मरीज कम हैं।
Breaking News: हरियाणा में 5 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा, जानिए क्यों लिया ये फैसला
ये बरतें सावधानी
- अपने आसपास पानी को खड़ा न रहने दें
- पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे
- जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें
- कूलर को खाली करे और उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दें
- फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन, फ्रीज की ट्रे आदि को समय-समय पर खाली करते रहें
डेंगू के लक्षण
-सिर दर्द
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
- बेचैनी होना
-उल्टी आना
-आंखों के पीछे दर्द
-ग्रंथियों में सूजन
-त्वचा पर लाल चतके होना