Movie prime

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना सक्रिय, मास्क लगाने की अपील, जानिए कहां-कहां मिले कितने केस

कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए सरकार ने लोगो को मास्क लगाने की अपील की है। चीन मे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने के चलते अब सक्रंमण दूसरे देशो में पहुचंने लगा है।
 
 
haryana corona update,haryana corona update today,haryana corona update today in hindi,haryana corona update faridabad,haryana corona update karnal,haryana corona update sonipat,haryana corona update live,jind haryana corona update,panipat haryana corona update,yamuna nagar haryana corona update,nhm haryana corona update,haryana me corona update today,haryana latest corona update,haryana state corona update district wise,haryana news live corona update,haryana district corona update

Haryana Corona Update: हरियाणा में कारोना के 24 घंटे में 20 से ज्यादा केस सामने आ चुके है। इतने केस मिलना भी एक चिंता की बात है। हरियाणा में अब तक 10 लाख 56 हजार 611 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 45 हजार 854 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 10 हजार 714 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा की पॉजिटिविटी रेट 0.10 फीसदी दर्ज की गई है।


हरियाणा सरकार ने की मास्क लगाने की अपील

कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए सरकार ने लोगो को मास्क लगाने की अपील की है। चीन मे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने के चलते अब सक्रंमण दूसरे देशो में पहुचंने लगा है। ऐसे में बचाव के लिए शारीरिक दूरी के साथ मास्क जरूरी है।

इन चार जिलों में है एक्टिव केस

हरियाणा के चार जिलों में एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 16 मामले गुरुग्राम में हैं। फरीदाबाद में 2, जींद और कैथल में 1-1 एक्टिव केस हैं। जींद का रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत और कैथल का 97.52 प्रतिशत दर्ज किया गया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद का रिकवरी रेट इन जिलों से बेहतर है. गुरुग्राम का 99.65 और फरीदाबाद का 99.45 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज किया गया है।