Movie prime

Haryana Canal: हरियाणा के इन ब्लॉकों में पानी की समस्या से मिलेगी निजात, जल्द मिलेगी ये सुविधा

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा...  

 
Haryana Canal,Haryana Canal News,Haryana News,Haryana Government News, Haryana breaking news, Haryana latest news, Haryana Hindi News, Haryana Cm Manohar News,

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के कलायत, राजौंद और कैथल ब्लॉक के उन गांवों ,जहां पर पीने के पानी की कमी है, पानी के टैंक बनाकर भाखडा नहर से पाईप लाईन के माध्यम से शीघ्र ही पानी पहुंचाया जाए , ताकि सभी को समय पर पीने का पानी मिल सके।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री  कमलेश ढांडा ने यह बात आज सिंचाई व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ कलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर आयोजित एक बैठक के दौरान कही।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कलायत विधानसभा क्षेत्र के राजौंद में एसटीपी व डब्ल्यूटीपी, कलायत से एसटीपी से अमीन ड्रेन तक बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछवाने और कलायत में बरवाला लिंक नहर से 7 गांवों (शिमला, पिंजपुरा, खेडीलाम्बा, ढुण्डवा, कोलेखां, खरक पाण्डवा व रामगढ़ पाण्डवा ) में पीने के पानी की पाईप लाईन बिछवाने की सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करके कार्य को शीघ्र ही शुरू किया जाएं।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने अधिकरियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलायत व राजौंद ब्लॉक के जिन गांवों मे कृषि योग्य भूमि पर बरसाती पानी भर जाता है। इसके लिए योजना बनाकर इस भूमि से पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए , ताकि किसान की फसल का नुकसान भी न हो और समय पर अगली फसल की बिजाई भी कर सकें।

उन्होंने कहा कि कलायत के ब्राहमणीवाला, हरिपुरा व कुराड और राजौंद के गुलियाना, खेडी सिम्बलवाली गांवों के तालाब तक नहर से पाईप लाईन के माध्यम से पशुओं के पीने का पानी पहुचाया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव काकौत में सूदकैन माईनर की पटरी के साथ-साथ जस्ती ऐंगल व माईनर के दोनो तरफ टूटे घाट को जल्द से ठीक किया जाएं।