Haryana BPL Ration Card 2023: हरियाणा में नए राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू, जानिये क्या चाहिए दस्तावेज
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड काफी समय से नहीं बन रहे थे लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकार फिर से बीपीएल राशन कार्ड बनाने शुरू करेगी
Sun, 11 Dec 2022

Daily Haryana News, Sarkari Yojana; Haryana BPL Naya Ration Card 2023: हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड काफी समय से नहीं बन रहे थे लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकार फिर से बीपीएल राशन कार्ड बनाने शुरू करेगी.जिस के संबंध में सीएमओ हरियाणा द्वारा 7 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू होंगे इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी गलतियां ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए पीपीपी पोर्टल पर कैंप लॉगिन का ऑप्शन दे दिया है. इन कैंप में इनकम वेरिफिकेशन को छोड़कर अन्य गलतियों को सही वह अपडेट किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की डेट 1 जनवरी 2023 से
- बीपीएल राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट के बाद अपडेट की जाएगी.
योग्यता और डाक्यूमेंट्स
- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए.
- बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या देखा जाएगा.
- कच्चा मकान है या पक्का मकान
- बाइक कार कोई वाहन तो नहीं है
- गैस कनेक्शन कितने हैं या फिर नहीं है
- परिवार की सालाना आय और सरकारी नौकरी आदि की जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड बना दिए जाएंगे.
डाक्यूमेंट्स की सूची
- परिवार की फोटो
- परिवार पहचान पत्र
- Caste certificate
- Residence certificate
- बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमें मुखिया और सरपंच नंबरदार के साइन होने जरूरी है फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा पुराना राशन कार्ड अगर है तो.
हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें
- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बन सकता है.
- बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर official website से मिल जाएगा.
- BPL राशन कार्ड अप्लाई करने के Saral Portal और परिवार पहचान पत्र के साथ CSC पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा.
- जिस पर जाने के बाद BpL राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बीपीएल स्टेटस कैसे चेक करें
- सरल पोर्टल फैमिली आईडी पोर्टल पर जाए लॉगिन करें.
- मैन्युबार बीपीएल ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस पर जाएं.
- परिवार पहचान पत्र नंबर भरे और देखें कि आप बीपीएल स्टेटस चेक कर सकते हैं.
बीपीएल फॉर्म अति आवश्यक लिंक
- Saral Portal Click Here
- BPL Track Status Click Here
- BPL Registration link Click Here
- PPP Portal Click Here