हरियाणा के हांसी से महम रेलवे लाइन को पूरा करवाने पर रहेगा जोर, 2023 में सिरे चढ़ाने की योजना

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि नववर्ष 2023 में हिसार वासियों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। वर्ष 2023 में जिले की महत्वाकांक्षी परियोजना यानि महाराजा अग्रसेन इंटीग्रेटेड एविएशन हब के निर्माणाधीन रनवे 10 हजार फुट का होगा, जो कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप है। पिछले डेढ़ वर्ष में रनवे का 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। मार्च 2023 में यह रनवे तैयार हो जाएगा।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हांसी-महम रेलवे लाइन भी एक ऐसी परियेाजना है, जिसके पूरा होने पर न केवल हिसार बल्कि पूरे हरियाणा और पड़ोसी राज्य के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। 2023 में इस रेलवे लाइन के विभिन्न कार्य कार्य इस वर्ष पूर्ण होने की संभावना हैं, इसके बाद दिल्ली के लिए यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा, साथ ही रेलवे लाइन बनने से इस रूट पर कई रेल गाडिय़ों के चलने की संभावना है।
इसी प्रकार से दड़ौली रोड़ स्थित रेलवे फाटक नंबर 114 पर आरोबी और दक्षिण बाईपास पर सातरोड के समीप आरओबी इसी वर्ष पूरा किए जाने पर जोर रहेगा। बरवाला में लगभग 950 लाख रुपये तथा हांसी में लगभग 630 लाख रुपये की राशि से नए विश्राम गृह भी बनकर तैयार हो जाएंगे।
रजत जयंती पंचायती हाल भवन का रिनोवेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही इसका भी लोकार्पण होगा। लगभग 1115 लाख रुपए से हिसार-मंगाली-स्याहड़वा मार्ग की फोरलेनिंग होगी। इसी प्रकार से अग्रोहा-आदमपुर रोड भी चार मार्गीय बनेगा।
नारनौंद में बाईपास के कार्य को भी तेजी से पूरा करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सेक्टर-33 में जलभराव की समस्या के त्वरित निदान के लिए बगला रोड पर पक्का नाला बनाया जाएगा। हिसार के लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लॉक तथा पार्किंग स्थल के निर्माण पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
मय्यड़ में आयुष विभाग के अस्पताल का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में पूरा कर दिया जाएगा। इसी प्रकार से लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के लगभग 1125 एकड़ भूमि में नए कैंपस परिसर का निर्माण कार्य भी इस वर्ष पूरा किया जाएगा।