Movie prime

Election of Ambala Senior-Deputy Mayor: हरियाणा के अंबाला में आज होगा सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव, पंचायत भवन में बेल्ट पेपर पर होगी वोटिंग

 
अमबाला न्यूज़

हरियाणा के अंबाला में 2 साल से लंबित नगर निगम के डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव आज गुरुवार को होगा। सुबह साढ़े 10 बजे पंचायत भवन में चुनाव के लिए हाउस की मीटिंग बुलाई है। इसी मीटिंग में बेल्ट पेपर से वोटिंग होगी। सीनियर अकाउंट अधिकारी प्रदीप चोपड़ा को रिटर्निंग अधिकारी और सेक्शन अधिकारी विनीत को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

सर्वसम्मति होने की संभावना

यह भी देखने वाली बात है कि आखिर चुनाव से पहले पार्टी कौन से प्रत्याशियों को मैदान में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए उतारती है। जीत किसकी होगी, यह ऐन मौके पर ही पता चलेगा। हालांकि, कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि भाजपा और हरियाणा जनचेतना पार्टी (हजपा) की एक-एक पद पर सर्वसम्मति हो सकती है।

भाजपा के 10 और हजपा के 9 पार्षद

सदन में भाजपा के पास सबसे ज्यादा 10 पार्षद हैं। हालांकि 8 पार्षद भाजपा के जीते थे, लेकिन कुछ दिन पहले पार्षद रुबी सौदा और वार्ड नंबर-4 के पार्षद विजय उर्फ टोनी चौधरी ने भाजपा जॉइन कर ली। उधर, हरियाणा जनचेतना पार्टी के पास मेयर शक्ति रानी शर्मा समेत 9 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस से पार्षद मिथुन वर्मा और मेघा गोयल है।