Movie prime

हरियाणा के झज्जर में OPS की मांग को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने किया कर्मचारियों का समर्थन, जानिए क्या है मामला

 
Haryana News, Jhajjar News, tv News, Congress, Geeta Bhukal

हरियाणा के झज्जर में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी इकट्ठा हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी कर्मचारियों का समर्थन करने पहुंची।

कर्मचारी नेता सतपाल सिंधु का कहना था कि 26 जनवरी 2023 को शुरू होने वाले शीत कालीन सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लागू किया जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए हसला के प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि 1 जनवरी 2006 से सरकारी सेवा में नियुक्ति प्राप्त अपने कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई परिभाषित अंश दाई बाजार आधारित पेंशन योजना NPA लागू कर दी गई। यह नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के लिए बेहद अहित कार्य व्यवस्था साबित हो रही है।

कर्मचारियों ने दी CM आवास घेराव की चेतावनी

प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश के 2 लाख NPA कर्मचारी व अधिकारी आपसे अनुरोध करते हैं कि पुरानी पेंशन को बहाल करें जिससे कि कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान हो सके और वह अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शीत कालीन सत्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल नहीं किया जाता है तो प्रदेश का प्रत्येक कर्मचारी 26 फरवरी 2023 को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए विवश हो जाएंगे। जिसकी ज़िम्मेवारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी।

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का बयान

इस मौके पर झज्जर की विधायक गीता भुक्कल भी कर्मचारियों का समर्थन करने पहुंची और उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में चुनाव के अपने घोषणापत्र में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सर परी रखेंगे और बजट सत्र में इसके लिए आवाज भी उठाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जब उनकी सरकार बन जाएगी तो एक कलम से हम कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे।