Movie prime

Daler Mehndi's farm house sealed: गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्म हाउस सील, जानिये पूरा मामला

 
Daler Mehndi's farm house sealed: गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्म हाउस सील, जानिये पूरा मामला

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के फार्म हाउस को सील कर दिया गया है। करीब डेढ़ एकड़ में सोहना क्षेत्र की दमदमा झील के पास बने इस फार्म हाउस को बनाने के लिए अनुमति नहीं ली गई। इसके साथ ही एनजीटी के आदेशों की पालना भी नहीं की गई, जिसके चलते डीटीपी की तरफ से कार्रवाई की गई। इसके अलावा 2 अन्य लोगों के भी फार्म हाउस सील किए गए है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस भी साथ रही।

कई साल पहले बनाया था

दरअसल, करीब 10 साल पहले सिंगर दलेर मेहंदी ने दमदमा झील के बिल्कुल पास अरावली रेंज में फार्म हाउस बनाया था। इसको लेकर एनजीटी की तरफ से आदेश भी जारी किया गया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई।

नहीं ली गई अनुमति

जिला नगर योजनाकार अधिकारी (DTP) अमित मधोलिया ने बताया कि सील किए गए तीनों फार्म हाउस झील के जलग्रहण क्षेत्र में अवैध रूप से बने है। इन्हें बगैर किसी अनुमति के अवैध रूप से अरावली रेंज में बनाया गया।

NGT ने दिए थे आदेश

एनजीटी ने सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में इसको लेकर आदेश जारी किए थे। एनजीटी के आदेश के बाद पुलिस बल के साथ तीनों फार्म हाउस पर सील करने की कार्रवाई की गई।

इस दौरान डीटीपी के अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सोहना लच्छीराम के अलावा एटीपी सुमित मलिक, दिनेश सिंह, रोहन और शुभम की टीम सोहना थाना प्रभारी के साथ मौके पर मौजूद रही।

कुछ दिन पहले जेल से छूटे दलेर मेहंदी

बता दें कि सिंगर दलेर मेहंदी पर मानव तस्करी का आरोप भी लगा है। पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने मानव तस्करी के 19 साल एक पुराने मामले में उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी। कुछ समय पहले ही दलेर मेहंदी जेल से छूटे हैं।