Movie prime

हरियाणा के करनाल में CM फ्लाइंग की छापामारी, घरौंडा नगरपालिका में मचा हड़कंप, जानिए मामला

 
karnal news, karnal hindi news, karnal Chopal TV news, Chopal TV hindi news, haryana Chopal TV news, haryana hindi news

हरियाणा के जिले करनाल की घरौंडा नगरपालिका में शुक्रवार सुबह ही CM फ्लाइंग की टीम ने दस्तक दे दी। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हाजिरी रजिस्टर चेक करने के साथ सफाई आदि कार्य से संबंधित टेंडरों के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने का काम टीम द्वारा शुरू कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, पिछले काफी समय से CM फ्लाइंग की टीम को घरौंडा नगर पालिका की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते शुक्रवार सुबह 10 बजे ही CM फ्लाइंग की टीम ने नगर पालिका में रेड डाली। टीम द्वारा नगर पालिका के पूरे रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जांच कर रही टीम
टीम द्वारा कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारी व कर्मियों के कामकाज से संबंधित ब्योरा जुटाने के साथ उनके लेटलतीफी तक को नोट किया। वहीं इसके अलावा पूरे रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो काफी खामियां अब तक के रिकॉर्ड जांच में सामने आई हैं, लेकिन अभी टीम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

पुराना रिकॉर्ड खंगालना किया शुरू
टीम का कार्यालय में कर्मियों से विभिन्न कामों का पुराना रिकॉर्ड निकलवाया है। रिकॉर्ड निकालकर फाइलें टीम के सामने रखी गई हैं। NDC, प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स संबंधित फाइलों की भी जांच की जा रही है। वहीं टीम की छापामारी से इधर उधर घूम कर टाइम पास करने वाले कर्मचारी भी अपनी कुर्सी पर दिन भर डटे हुए है।