Movie prime

हरियाणा के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! जल्द होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिये क्या होगा बदलाव

 
haryana news in hindi

हरियाणा के शिक्षकों को खट्टर सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। जिन TGT और PGT शिक्षकों को पहले गृह जिले से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्कूलों में नियुक्ति दी गई थी उन शिक्षकों का अब उनके गृह जिले में तबादला किया जाएगा।

हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार काम कर रही है। वही करीब दो महीने पहले साढ़े 13 हजार गेस्ट शिक्षकों के तबादले किए गए थे। इनमें से करीब 700 अध्यापकों का उनके गृह जिले से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर तबादला कर दिया गया था।


जिन शिक्षकों का 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर तबादला किया गया वो तभी से सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। विरोध जताते हुए शिक्षकों ने करनाल में सीएम आवास का घेराव भी किया था। शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके तबादले पॉलिसी के खिलाफ जाकर किए गए हैं।

वहीं अब शिक्षकों के विरोध को देखते हुए सरकार ने उन्हें वापस अपने गृह जिले में लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि इसके लिए म्यूचुअल तबादले का भी प्रावधान होगा। इसके तहत आपसी सहमति से एक-दूसरी जगह तबादला हो सकता है। खाली पदों का डाटा भी जुटाया जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में तबादले के लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे।

HKRN के माध्यम से TGT और PGT की हो रही है भर्ती

वही आपकों बता दे कि हरियाणा में HKRN के माध्यम से TGT और PGT अध्यापकों के 8944 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। जिसमें 4144 शिक्षकों को ऑफर लेटर भी वितरित किए जा चुके है। जबकि बाकि खाली पदों पर अब अभी भर्ती प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करके शिक्षकों के सभी खाली पदों को भरा जाएगा।