Movie prime

हरियाणा में 550 इलेक्ट्रिक बसें जल्द देखने को मिलेगी सड़कों पर; हरियाणा के इन 11 शहरों में चलेंगी

 
Haryana E Electrical Bus
हरियाणा में जल्द ही 550 इलेक्ट्रिक बसें (Haryana E Electrical Bus) सड़क पर दौड़ेगी। इसके लिए 2 कंपनियों की बिड सरकार के पास पहुंच चुकी है और अगली हाई पावर परचेज मीटिंग में एक कंपनी के रेट पर मुहर लग जाएगी। कैबिनेट (Cabinet) की मीटिंग में बसों की खरीद का प्रस्ताव पास हो चुका है। कुछ दिनों पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी इसकी घोषणा कर चुके हैं।

प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए इन बसों की खरीद की जाएगी। हर नगर निगम को 50 बसें अलॉट की जाएंगी। केवल गुरुग्राम में 100 बसों की खरीद की जाएगी। Haryana E Electrical Bus जिसमें 50 रोडवेज और 50 गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी खरीदेगी। इसके अतिरिक्त करनाल, अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, पंचकूला, यमुनानगर, सोनीपत नगर निगमों के लिए बसें खरीदी जाएगी। इसके अतिरिक्त रेवाडी और दिल्ली डिपो में भी इन बसों को शामिल किया जाएगा।

बस की कीमत 1 करोड़ 40 लाख Haryana E Electrical Bus

हरियाणा सरकार का 2025 तक राज्य में 30 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य है। इसी के तहत इन बसों की खरीद की जा रही है। इन बसों में 50 प्रतिशत शेयर केंद्र सरकार देगी। एक बस की कीमत 1 करोड़ 40 लाख है। इसमें 70 लाख केंद्र सरकार देगी।

1 चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर Haryana E Electrical Bus

इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलेगी। ये स्थानीय रूट पर चलेगी। चार्ज करने के लिए आधा घंटा का समय लगेगा। यह 36 सीटर और 52 सीटर में उपलब्ध होंगी। रोडवेज बस डिपो में ही इनके चार्जिंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। एक बस का 10 लाख किलोमीटर तक चलाने का लक्ष्य है। बस की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कंपनी की होगी।