Movie prime

डेरा मुखी की जेल से 13वीं चिट्‌ठी, हम ही गुरु थे, हम ही गुरु हैं, हम ही गुरु एमएसजी रहेंगे

 

डेरा प्रमुख जिस दिन से जेल गए है वह अपने अनुयायियों को सन्देश देने के लिए अक्सर चिट्ठियां भेजते रहते हैं। आपको बता दें रविवार को नए साल के अवसर पर हरियाणा के हिसार ज़ोन के अनुयायियों का सत्संग हुआ जिसमे इस जोन के सभी अनुयायी पहुंचे। इसी दौरान राम रहीम ने जेल 13वीं चिट्‌ठी भी भेजी।

डेरामुखी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि कोरोना को लेकर सजग रहे। इसके साथ ही सरकार के सभी आदेशों का पालन करें। उन्होंने इस दिशा में सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों  सरहाना की। राम रहीम ने एक बार फिर से दोहराया कि हम ही गुरु थे, है, हम ही रहेंगे। राम रहीम की चिट्‌ठी के अंत में उसके अंगूठे का निशान भी छपा। ताकि प्रेमियों को चिट्‌ठी की वास्तविकता पर संदेह न हो। 

डेरामुखी ने लिखा कि हमारे दिल के टुकड़े, अखियों के तारे व जान से भी प्यारे हमारे करोड़ों बच्चों, जब हम यूपी में 40 दिन रहे तो आप सबने नशा व बुराइयां छुड़वाकर लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा। यह सेवा बहुत ही महान है। हम आपके गुरु होने के नाते आपको वचन करते हैं कि जिसने एक भाई का नशा व बुराई छुड़वाने की सेवा की। प्रभु दसे सैकड़ों खुशियां प्रदान करेंगे।

हमारे प्यारे बच्चों, सुनने में आ रहा है कि कोरोना फिर से सिर उठा रहा है तो आप सब सचेत रहे, मास्क जरूर लगाए। निंबू, संतरा, मौसमी, आंवला और पनीर खाएं और जैसा सरकार निर्देश दे, उसे जरूर मानें। आप सब बच्चे जो नाम चर्चा कर रहे हैं अगर उनमें कोई नशा छोड़ने आता है तो हम एमएसजी गुरु रुप से प्रभु से प्रार्थना करके वचन करते हैं कि नशा छोड़ने वाला धनधन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारे का जाप करे, तीन परहेजों का पालन करें तो नशा छूट जाएगा पर सत्संग होते ही गुरुमंत्र जरूर लें।

आगे चिट्‌ठी में लिखा कि हम ही गुरु थे, हम ही गुरु हैं, हम ही गुरु एमएसजी रहेंगे। मानवता व सृष्टि की भलाई व साध संगत के लिए सेवा, सुमिरन व एकता के वचन, साक्षात, आपके सामने आकर गुरु रूप में हम करेंगे। कोई आपको कुछ भी कहें आप उनकी बातों में मत आना। अगर आप तीन वचनों और दृढ़ यकीन पर पक्के रहेंगे तो प्रभु आपको अंदर बाहर की रुहानी तंदुरूस्ती देंगे।