Movie prime

हरियाणा में 10 साल पुराने आधार कार्ड करने होंगे अपेडट, ये हैं पूरा तरीका

Aadhaar Updation: हरियाणा में 10 साल पुराने सभी आधार कार्ड में पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) को वेरीफाई कराया जाएगा. 

 

हरियाणा सरकार ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के जिन भी नागरिकों का आधार कार्ड 10 साल पहले बना था, उनको दोबारा वैरिफाई करवाया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अतिरिक्त उपायुक्तों (ADCs) को आधार विवरण को अपडेट करने और फिर से सत्यापित करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन नागरिकों का आधार 10 साल पहले बनाया गया था, उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) अपडेट करके अपने आधार में विवरण को फिर से सत्यापित करना होगा।

कौशल ने आईटी विभाग को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इन-हाउस मॉडल के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। स्कूल शिक्षा विभाग को छात्रों के नामांकन के लिए नियमित शिविर लगाने के लिए रोस्टर तैयार करने का काम सौंपा गया है।

UIDAI की डिप्टी डायरेक्टर जनरल भावना गर्ग ने कहा, हमने मार्च 2023 तक 13.20 लाख आधार कार्ड अपडेट करने का मासिक लक्ष्य तय किया है। अब तक राज्य में 299,57,178 आधार कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 5 वर्ष तक की जनसंख्या के 18,01,041 आधार कार्ड, 5 से 8 वर्ष की आयु के 67,12,666 आधार कार्ड और 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 2,14,43,470 आधार कार्ड शामिल हैं।

आधार अपेडट करवाने का तरीका
आधार केंद्र के अलावा आज के समय में घर बैठे भी आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करवाया जा सकता है। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपेडट करवाने के लिए उसका मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। आधिकारिक वेबसाइट UIDAI में माई आधार पोर्टल पर जाकर बायोमेट्रिक अपेडट या वेरिफिकेशन के अलावा सभी तरह की जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है।