Jaya Kishori Real Name: ये है जया किशोरी का असली नाम ? शादी के लिए रखी ये शर्तें

What is Jaya Kishori Real Name: जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में जुलाई 1995 में हुआ था। जया किशोरी का मूल नाम जया शर्मा है, लोग उन्हें 'किशोरी जी' के नाम से भी जानते हैं। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है। उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम चेतना शर्मा है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जया किशोरी करोड़पति हैं. उनके पास 4 से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनका पेशा कथा वाचन करना और मोटिवेशनल स्पीच देना है।
जया किशोरी की शादी के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। शादी के लिए इस बार उनका नाम छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जोड़ा गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने इस अफवाह पर नाराजगी जताते हुए इसे मिथ्या करार दिया है।
जया किशोरी ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कई बातें जाहिर की थीं। जया किशोरी की शर्त है कि जहां उनकी शादी हो उनके माता-पिता भी उसके आसपास ही शिफ्ट हो जाएं।
जया किशोरी अपने माता-पिता से काफी प्यार करती हैं और उनसे दूर नहीं रहना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी शादी कोलकाता में हो तो और भी अच्छा, क्योंकि उनके मां-बाप वहीं रहते हैं।
सोशल मीडिया में जया किशोरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। Facebook पर जहां उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो Twitter पर तकरीबन 50 लाख फॉलोअर्स हैं।