Movie prime

पति ने अपनी ही पत्नी को उसके आशिक से साथ कमरे में पकड़ा, फिर दी ये सलाह

 
affair,affair story,affair story hindi,love story ,love story hindi,love story in hindi,affair ki kahani,husband widfe,extra marital affair,extra maritalaffair story hindi
नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में पति ने अपनी पत्नी के अवैध प्रेम कहानी को वैधता देने के लिए बड़ा रोचक कदम उठाया है। 

दरअसल रविवार की रात एक शादीशुदा महिला अपनी पति की अनुपस्थिति में अपने आशिक के साथ एक कमरे में एक ही बेड पर मौजूद थी कि इसी बीच उसका पति अचानक वहां टपक पड़ा। 

जब पत्नी को उसके आशिक के साथ एक बेड पर देखा तो पति ने कमरा को बाहर से बंद कर पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया। पति के बुलावे पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पत्नी व उसके आशिक रंजीत नामक लड़के को थाने ले गई।

इस पूरे प्रकरण में महिला के पति का कदम असाधारण व रोचक दिख रहा है। पत्नी के अवैध प्रेम कहानी को पति ने कानूनी अमलीजामा पहनाने के लिए अपनी ओर से हरी झंडी दे दी है। 

पुलिस अब पति की सलाह पर ही आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कुमडी गांव के रामराज नामक एक युवक ने उक्त लड़की से प्रेम विवाह किया था। लड़की सोलहंडा गांव की निवासी है। 

लेकिन छह महीने पहले लड़की को रंजीत नामक एक लड़के से प्यार हो गया। वह अपने पति से छुप-छुपकर उससे मिलती रहती थी। पति मिठाई का कारगीर है, वह विशेष अवसरों पर बाहर जाकर मिठाई बनाते रहता है। जब भी पति बाहर होता था महिला अपने आशिक को घर में बुला लेती थी।

रविवार को भी पति कहीं बाहर गया था और उसे कुछ दिन और बाहर रहने की प्लानिंग थी लेकिन रविवार को वह अचानक अपने आवास में वापस आया ताे पत्नी को आशिक के साथ पाया। लड़की ने भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह पिछले छह महीने से रंजीत के प्यार में है और वह उसके साथ प्रगाढ़ संबंध में भी है। 

वह उसके साथ शादी करना चाहती है। हालांकि पहले भी पति को अपनी पत्नी की इस हरकत से मुश्किल हो रही थी। वह इससे नाखुश रहता था। लेकिन अब जब सिर से पानी ऊपर जाने लगा तो पति को लगा कि पत्नी से पिंड छुड़ाने में ही फायदा है। आखिरकार उसने सहर्ष पत्नी को अपने आशिक के साथ शादी का प्रस्ताव दे दिया और अपनी ओर से उसे लिखित रूप से समर्थन देने का एलान कर दिया।