सावधान! CTET रिजल्ट के बारे में वायरल हो रहा है फेक नोटिस, CBSE ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीबीएसई ने ट्वीट कर कहा कि ' पब्लिक ध्यान दे कि सीटीईटी रिजल्ट पहले ही 3 मार्च 2023 को जारी किया जा चुका है।
@cbseindia29 Public may please note that CTET result has already been declared by the board on 3.3.23 pic.twitter.com/Us52srSHWt
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 10, 2023
9.5 लाख से अधिक उम्मीदवार हुए पास
इस बार सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 9.5 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार पास हुए हैं। पेपर 1 के लिए कुल 17,04,282 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,22,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। वहीं बात अगर पेपर 2 की हो तो परीक्षा में 15,39,464 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे और 12,76,071 उम्मीदवार परीक्षा के दिन उपस्थित रहे।
साल में दो बार होती है परीक्षा
हर साल सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में कराई जाती है। परीक्षा दो पेपर यानी पेपर 1 और पेपर 2 में बंटा होता है। जहां पेपर 1 कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए कराई जाती है वहीं पेपर 2 कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में सफल होता है वह देशभर के केवीएस, नवोदय और आर्मी स्कूलों में भर्ती के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं।