Movie prime

महिला के साथ दर्जी ने की ओछी हरकत, सूट का नाप देने गई थी महिला, मामला दर्ज

 
bihar crime , patn news, bihar news in hindi , patna news, patna news today, patna latest news, bihar news in hindi  , patna news today , boring road , cirme news, bihar crime news, bihar news in hindi   , patna news today in hindi , पटना live, बिहार न्यूज़, बिहार न्‍यूज़ पटना, बिहार ब्रेकिंग न्यूज़, पटना न्यूज़ वीडियो, पटना न्यूज़ वीडियो today, bihar news today, bihar news in hindi , bihar news today live, bihar news prabhat khabar, prabhat khabar, bihar news aaj tak, bihar news patna

Daily Haryana News,New Delhi बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल, यहां एक नामी शोरूम में एक महिला ने सलवार-सूट और लहंगा की खरीदारी की थी. साइज एडजस्ट कराने के लिए वह शोरूम के दर्जी के पास गयी. महिला का आरोप है कि इसी दौरान दर्जी ने नाप लेने के बाहने उसके साथ अश्लील हरकत की है. इधर, महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को दे दी. जब महिला के पति ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर कि तो, शोरूम के मालिक और कर्मियों ने मिलकर महिला और के पति की जमकर पिटाई कर दी.

शोरूम मालिक और कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

घटना बुद्धा कॉलोनी थाने की है. महिला ने कपड़े के शोरूम मालिक और उसके कर्मचारियों पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कहा कि शोरूम में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जारी है. जांच होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दुकान की नियमित ग्राहक थी महिला

जानकारी के मुताबिक पीरबहोर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड स्थित एक नामी कपड़े के दुकान में सूट-सलवार और लहंगा खरीदने गयी थी. खरीदारी करने बाद कपड़े की साइज एडजस्ट करने के बहाने दुकान का एक टेलर महिला को गलत तरीके से छूने लगा. पहले महिला ने कपड़े की नाप लेने को लेकर इस बात को एक से दो बार नजर अंदाज किया. लेकिन इसी बीच कर्मी ने कई बार महिला को गलत तरीके से छुआ. जब महिला के पति ने इस बात को विरोध किया तो, शोरूम के मालिक ने कर्मियों के साथ मिलकर महिला के पति की जमकर पिटाई कर दी. जिससे पीड़ित के नाक और मुंह से खून बहने लगा.


जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, कांड के बाद महिला और उसके पति ने मामले की शिकायत थाने में की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने शो-रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने पास ले लिया रहे. पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला के पति की बेरहमी से पिटाई की गयी है. महिला से गंदी हरकत करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.