हरियाणा: जमानत की खुशी में कर रहे थे पार्टी, कहासूनी में मारी गोली! पेट से आर-पार हो दूसरे के हाथ में जा लगी

हरियाणा के रोहतक में कन्हेली गांव में शनिवार की रात पार्टी कर रहे दोस्तों के बीच कहासुनी में गोली चल गई। एक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाली और गोली चला दी। दादरी जिले के गांव मालकोष निवासी 51 वर्षीय बलवान सिंह के पेट से आर-पार निकल कर गोली साथ खड़े बहुजमालपुर निवासी परमजीत के हाथ में जा लगी। बलवान सिंह रेवाड़ी के गांव गुडीयानी के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। साथ ही रोहतक दोस्तों से मिलने आया हुआ था। पुलिस ने कन्हेली निवासी नगेंद्र उर्फ सटरा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
चरखी-दादरी जिले के गांव मालकोष निवासी बलवान सिंह ने दी शिकायत में बताया कि चार मार्च को वह रोहतक आया हुआ था। साथ ही कन्हेली गांव निवासी कुलदीप सिंह के कार्यालय में चल रही पार्टी में शामिल हो गया।
साथ में कन्हेली गांव निवासी रणबीर सिंह, नागेंद्र उर्फ सटरा, रिटौली निवासी भोला, सुबाना निवासी प्रवीण, मायना निवासी वजीर, पानीपत के जोरासी निवासी सुभाष व बहुजमालपुर निवासी परमजीत भी थे। सभी बैठकर पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान नागेन्द्र उर्फ सटरा सभी को गालियां दे रहा था। उसने नागेंद्र को गाली देने से रोका। उसे समझाने के लिए कार्यालय से बाहर लेकर आ गया। बाकी दोस्त भी बाहर आ गए।
जब नागेंद्र को समझा रहे थे, तभी उसने पजामे से पिस्तौल निकाली और उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली दायीं तरफ से आर-पार से निकलकर साथ खड़े परमजीत को जा लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से हथियार सहित फरार हो गया। साथियों ने खेड़ी साध के नजदीक निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
जमानत की खुशी में चल रही थी पार्टी, पुराना रिकॉर्ड है आरोपी का
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीन साल पुराने एक केस में एक युवक की जमानत हुई थी। इसी खुशी में गांव निवासी कुलदीप सिंह के कार्यालय के अंदर पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान कहासुनी व गाली-गलौज के चलते फायरिंग हुई है। आरोपी नागेंद्र उर्फ सटरा का पुराना रिकॉर्ड है, जिसकी तलाश में सीआईए व शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस छापेमारी कर रही है।
गोली शिक्षक बनवान सिंह के पेट से आर-पार हो गई थी, जिसकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपी नगेंद्र उर्फ सटरा का पुराना रिकॉर्ड रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। इसके लिए सीआईए व साइबर क्राइम टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द उसे काबू कर लिया जाएगा।