Movie prime

अपने सौतेले बेटे कि पत्नी को लेकर भागा ससुर, अभी तक खोज नहीं पायी पुलिस

 
women missing in bundi
Rajasthan bundi: इस दुनिया में तरह-तरह की चीजें होती रहती हैं, हाल में ही एक खबर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है यह है, बूंदी जिले सिलोर गांव में एक ससुर ने अपने सौतेले बेटे की पत्नी को भगा ले गया, अब तक 15 दिन हो गए हैं 

पुलिस को अभी इन दोनों का कोई अता पता नहीं लगा पाई है, आपको बता दे युवक ने पुलिस पर यह इल्जाम लगाया है कि पुलिस मेरी बात को नहीं सुन रही है और मेरे किए हुए कंप्लेन में रुचि नहीं ले रही है, वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पुलिस जोरों शोरों से इन दोनों कि तलाश तलाश में लगी हुई है.

पीड़ित का नाम पवन पुत्र रमेश चंद्र ने बताया जा रहा है जो सिलोर के निवासी हैं इन्होंने ही 17 फरवरी को मामला दर्ज कराया था, 14 फरवरी के दिन जब युवक अपने घर से निकलने लगा तब के बीवी ने कहा कि मैं भी अपना इलाज करवाने जाऊंगी, यह बात सुनकर युवक अपने काम पर चला गया लेकिन जब घर पर वापस आया तो उसका सौतेला पिता और वह लड़की दोनों घर पर नहीं मिली, युवक उनसे संपर्क करना चाह रहा था मगर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

आपको बता दें युवक ने अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों से पता किया मगर इन दोनों का कहीं पता नहीं लग पाया, थक हार के युवक ने अपना मामला पुलिस को बताया इसके बाद पुलिस ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए मामले को आड़े हाथ लिया.

पीड़ित के पिता रमेश बैरागी की उम्र 68 साल बताई जा रही है, और पीड़ित की पत्नी की उम्र 22 साल बताई जा रही है, जो बच्ची को साथ लेकर मोटरसाइकिल से गायब है, युवक ने बताया कि रमेश बैरागी उसके सौतेले पिता हैं और उनकी माताश्री कि दिमागी हालत ठीक नहीं है युवक की एक बहन भी है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है, पुलिस का कहना है कि वह आरोपी ससुर की तलाश में है.