मार्केट में तहलका मचाने आई Kia की ये नई धांसू कार! कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

Affordable Cars in India: इंडियन कार बाजार में पिछले कुछ सालों से साउथ कोरियन कंपनी Kia ने अपनी पैठ बना ली है। Kia Seltos कंपनी की सबसे अधिक बिक्री होने वाली कारों में से एक कार है। अब कंपनी ने अपनी इस मॉडल का BS6 वर्जन लॉन्च किया है। जिसने आते ही तहलका मचा दिया है।
2023 Kia Seltos में अब 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
कंपनी के मुताबिक नई 2023 Kia Seltos में अब 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स से जोड़ा है। कार डीजन इंजन में 20 kmpl और पेट्रोल में 16 kmpl की माइलेज देती है।
कीमतों पर पड़ा यह असर
नए बदलावों के बाद अब 2023 Kia Seltos की कीमत 50000 रुपये तक बढ़ गई है। अब यह कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। वहीं, अब टॉप वेरिएंट शुरूआती कीमत 19.65 लाख रुपए एक्स शोरुम पर मिलेगी। 5 सीटर इस कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल आदि फीचर्स हैं।
नियमों में यह बदलाव
एक अप्रैल से BS6 के नए नियम लागू हो रहे हैं। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV में इसी के हिसाब से बदलाव किए हैं। जिससे इसकी कीमतों पर भी थोड़ा असर पड़ा है। कंपनी ने अब अपने इस मॉडल में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ DCT यूनिट को बंद कर दिया है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑप्शन मिलता रहेगा। डीजल इंजन पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को हटा दिया गया है।