पत्नी के अश्लील वीडियो डिलीट कराने पड़ोसी के घर पहुंचा फौजी, फिर कर दी निर्मम हत्या; जाने पूरा मामला
13 मार्च को कैंट थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
बरेली के एएसपी (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि 13 मार्च को कैंट थाना पुलिस ने सेना के जवान मनोज सेनापति की पत्नी सुदेशना की हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इसके अलावा सुदेशना के पति से भी पूछताछ की। उसका मोबाइल फोन चेक किया गया।
सामने आई अवैध संबंधों की कहानी
उन्होंने कहा कि फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सैन्य पुलिस की मदद से सेना के जवान और पीड़िता के पड़ोसी नीतीश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी भाटी ने बताया कि नीतीश पांडेय की पत्नी के मनोज सेनापति के साथ अवैध संबंध थे। मनोज के पास पांडेय की पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी थे। आरोप है कि उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।
फौजी ने खुकरी से किया हमला, महिला की मौत
13 मार्च को नीतीश पांडेय अपने पड़ोसी मनोज सेनापति के घर पर गया। वहां नीतीश को मनोज की पत्नी सुदेशना मिली। आरोपी ने सुदेशना से मनोज सेनापति को बुलाकर अपनी पत्नी की तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा। पुलिस ने कहा कि इससे सुदेशना नाराज हो गई। नीतीश से बहस शुरू कर दी, जिसके बाद नीतीश पांडेय ने खुकरी से उस पर हमला कर दिया।