Maruti की जल्द ही दिखेगी नई Alto - जानें फीचर्स

New Maruti Alto: मारुति सुज़ुकी भारत में अपनी एक से बढ़कर एक कारों को लांच कर रही है। अब इस सीरीज में कंपनी जल्द ही मारुति अल्टो की नई जनरेशन को लाने वाली है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुआ करती थी और अब इसके नए वैरीअंट से लोगों को वही आस है। इसे बिल्कुल नए लुक और फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा।
लुक और डिजाइन की बात करें तो नई मारुति अल्टो एक्सटीरियर बिल्कुल ही नया होने वाला है। इसमें आपको बड़ा हेडलैंप, नया बंपर और टेल लाइट देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट फेस को सेलेरियो जैसा डिजाइन किया जा रहा है। इसमें बड़ा ग्रीन और फ्लैट रूफ लाइन दिया जा सकता है। दिखने में यह अभी बिक रही अल्टो के मुकाबले काफी जबरदस्त होने वाली है।
नई मारुति अल्टो में बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स दिया जाएगा। इसके एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मारुति अल्टो के डैश बोर्ड और सेंटर कंसोल का डिजाइन बिल्कुल ही नया होने वाला है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। नई मारुति ऑल्टो में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नई कनेक्टेड कार फीचर भी देने का प्लान है।
नई Maruti Alto का इंजन
नई Maruti Alto में 800cc में 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें 1 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। ये इंजन पहले ही K10 में पहले ही दे दिया गया था। यह इंजन 40 बीएचपी का पॉवर 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फिलहाल इसमें ऑटोमेटिक के बॉक्स का विकल्प नहीं मिलेगा।