Movie prime

सिर्फ 10 हजार रुपये में iPhone 14 Pro Max को बनाए अपना! जानिए ऑफ़र की पूरी जानकारी

 
सिर्फ 10 हजार रुपये में iPhone 14 Pro Max को बनाए अपना! जानिए ऑफ़र की पूरी जानकारी

iPhone 14 Pro Max : हर कोई आई फोन खरीदना चाहता है, आखिर लोग खरीदे भी क्‍यों न, आई फोन पास में रखना एक स्‍टेटस सिंबॉल की तरह है, जिस भी व्‍यक्ति के पास आई फोन होता है लोग उसे देखते ही कहते है कि यह तो कई रईस व्‍यक्ति ही होगा।


हर कोई अपना स्‍टेटस मेंटेन करने के लिये आई फोन तो खरीदना चाहता है पर उसके पास इतने पैसे नही होते है कि वह आईफोन खरीद सके। अगर आप भी सस्‍ते दाम में आई फोन खरीदने का सपना देख रहे है तो यह खबर खासकर आपके लिये ही है। आपका यह सपना केवल 10,000 रू में पूरा हो सकता है।

दरअसल लोग इसे बेहद ही किफायदी दामों पर खरीद सकते है, लेकिन आप भी सोच रहे होगे की आई फोन 14प्रो मैक्‍स इतने सस्‍ते दामों में कहॉ और कैसे मिल रहा है, तो यह लेख पूरा पढ़िये।


जिस मार्केट प्‍लेस के बारे में हम आपको बताने वाले है वह असल में फेसबुक मार्केटप्‍लेस है। जहॉ पर सैलरी अपने प्रोडक्‍ट को डायरेक्‍ट ऑनलाईन प्‍लेटफार्म पर बेच सकते है। आपको बताते चले कि यहॉ इस प्‍लेटफार्म पर आप हर तरह के प्रोडक्‍ट की खरीदारी और बिक्री कर सकते है। यहॉ पर हर तरह के आईफोन और उनके तमाम मॉडल्‍स उपलब्‍ध है। इस प्‍लेटफार्म पर आई फोन 14 प्रो मैक्‍स 10,000 रू में मिल रहा है। आप लोग यह सोच रहे होगे की इतना सस्‍ता आई फोन आखिर क्‍यों बिक रहा है।


आपको बता दे कि जो आई फोन इस प्‍लेटफार्म पर बिक रहा है उसकी कीमत केवल 10,000रू इसलिये है क्‍योंकि यह आई फोन की फर्स्‍ट कॉपी है। इसे रेप्लिका मॉडल भी कहा जाता है। इसे नकली आई फोन भी कहते है। यह आई फोन की एक्‍जेक्‍ट् कॉपी बना कर बेच रहे है। हालांकि यह कितने दिन चलेगा इसकी कोई गारंटी नही है, और तो और इसकी कैमरा क्‍वालिटी और डिस्‍पले आई फोन जैसा नही रहता है, अगर आप इसे खरीदते है तो यह नुकसान वाला सौदा होगा, हॉ अगर लोगो के सामने शो ऑफ करना है तो फिर यह ठीक है।