ब्रेकिंग न्यूज़: आसमानी बिजली गिरने से 2 बच्चीयों की मौत, परिवार में पसरा मातम
Sat, 18 Mar 2023

छत्तीसगढ़: कोंडागांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. पूरा मामला ग्राम चिलपुटी का है. बेमौसम बारिश के साथ बिजली चमकी और 2 बच्चियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चियां घर के पास ही इमली बीनने गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई.
बता दें कि आज ही कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आसमान से मौत की बिजली तड़क गई.
मामला लोहारा थाना क्षेत्र के पेलपार गांव का है. जहां बादलों की गड़गड़ाहट और बारिस के साथ तेज बिजली चमकी. इसी बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. पेड़ के नीचे दोनों की लाशें बिछ गई.
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण बरगद के पेड़ नीचे ननकू साहू 54 वर्ष और परमानंद पटेल बैठे थे, तभी आसमान से इंद्र का ‘डेथ बज्र’ चला. दोनों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात से जिलेभर में तेज गरज चमक के बारिश हो रही है.