कोरोना संक्रमित हुई केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी, ट्वीट कर खुद से दी जानकारी

केंद्रीय स्मृति ईरानी (Smriti Irani Covid-19 Positive) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूँ, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूँ, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 19, 2022
मैं राजेंद्र नगर के लोगों से @rajeshbhatiabjp जी को वोट देने और @BJP4Delhi को जिताने की अपील करती हूँ। https://t.co/nawn5XTBbu
कोरोना से संक्रमित होने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आइसोलेशन में हैं. इससे पहले वे 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं.
इससे पहले कई नेताओं को इस बीमारी के चलते तकलीफ उठानी पड़ी थी, ऐसे में स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर सबकी मंगल कामना किया. काफी समय से कोरोना के मामले में तेज़ी से गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन एकबार फिर से कोरोना ने भारतीय नागरिकों को परेशान करना शुरू कर दिया.