Viral: अक्षय कुमार और नोरा फतेही का विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखते रह गए लोग

दरअसल, स्टार्स टूर के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से जमकर तहलका मचा रहे हैं। टूर के अब तक कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा रहा है।
डांस की नई परिभाषा बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही और अक्षय कुमार के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका में द एंटरटेनर्स टूर के दौरान स्टेज पर एक्ट्रेस जबरदस्त बेली डांस करती दिख रही हैं वहीं सुपस्टार अक्षय भी कुछ कम नहीं है वो भी नोरा से एकदम ताल से ताल मिलाकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
Bala Bala Bala !!!! Performance by Akshay Kumar 🖤, Disha Patani 💙, Nora Fatehi❤️, Mouni Roy❤️, Sonam Bajwa🖤🔥🔥🔥🔥😍😍🙂🙂What A Performance 🎭 The End 😉 #Dallas#HuzaifaShahidOfficial #TheEntertainersTour #AkshayKumar𓃵 #DishaPatani #NoraFatehi #MouniRoy #sonambajwa #Dance pic.twitter.com/cgHHDEKsGm
— Huzaifa_Shahid_Official (@Freakinhuzaifa2) March 9, 2023
बाला बाला गाने पर जमकर थिरकी नोरा
वायरल हो रहे वीडियो में नोरा रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' के बाला बाला गाने पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
बता दें कि नोरा के अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार के इस US टूर का हिस्सा कई और फिल्मी सितारे भी रहे। इसमें टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय, सोनम बाजवा, दिशा पाटनी और अपारशक्ति खुराना का नाम शामिल है।
अल्लू और सामंथा के लुक को किया कॉपी
इसके अलावा अक्षय कुमार और नोरा का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय एक्ट्रेस के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के गाने 'ऊं अंटावा' पर डांस करते नजर आए। इस वीडियो में नोरा सामंथा रूथ प्रभु की तरह ड्रेस पहने सेम स्टेप्स पर डांस करती नजर आई। वहीं अक्षय ने भी लुक के साथ साथ अल्लू अर्जुन के स्टाइल को भी कॉपी किया था।
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी सेल्फी
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 2.55 करोड़ की कमाई की थी।